आजम खान को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, अभी जेल में ही रहना होगा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की सुनवाई करने के इच्छुक नहीं हैं, आजम खां हाईकोर्ट जाकर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. आजम खां की ओर से कपिल सिब्बल पेश हुए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के लिए अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की सुनवाई करने के इच्छुक नहीं हैं, आजम खां हाईकोर्ट जाकर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. आजम खां की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा, "हम हाईकोर्ट भी गए थे, तीन बार जल्द सुनवाई की मांग की, महीनों से सुनवाई नहीं हुई है. खान ने कुछ नहीं किया है, फिर भी जेल में हैं, रातोंरात 25 FIR दर्ज की गई हैं."

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. आजम ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार कोर्ट से लगाई है. 

सपा नेता आजम खां की अंतरिम जमानत याचिका पर SC में सुनवाई टली

फर्जीवाड़े और भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों में घिरकर दो साल से सीतापुर जेल में बंद आजम ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ मुकदमों में कार्रवाई की रफ्तार काफी मंदी चल रही है. आजम ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया विधान सभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उनको अंतरिम जमानत मिलनी जरूरी है.

आजम खान के लिए सिब्बल ने कहा, "आजम खान पर 87 केस दर्ज हैं, उन्हें 83 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जबकि तीन मामलों में उन्हें जमानत से वंचित किया जा रहा है. राज्य नहीं चाहता कि वह चुनाव प्रचार में भाग लें."

UP Election 2022 : SP की चुनाव आयोग से शिकायत, IG लक्ष्मी सिंह BJP प्रत्याशी पति के लिए चुनाव कर रहीं प्रभावित

जस्टिस नागेश्वर राव ने कहा, "कृपया राजनीति को अदालत में न लाएं." इस पर सिब्बल ने कहा कि राजनीति आपके सामने है. इसके बाद अदालत ने कहा हम इस पर सुनवाई  नहीं कर सकते. याचिकाकर्ता को संबंधित अदालत से संपर्क करने और सुनवाई में तेजी लाने का प्रयास करने की स्वतंत्रता है. वहीं याचिकाकर्ता का कहना है कि उसकी स्वतंत्रता दांव पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article