अगर आपके घर में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं तो उनकी बीमारी के इलाज की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अब सरकार उन्हें मुफ्त इलाज मुहैया करवा रही है. सरकार उनको 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दे रही है. दीवाली के मौके पर मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Health Scheme) के तहत अब 70 साल और इस अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने इस स्कीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था. धनतेरस के मौके पर यह योजना शुरू भी कर दी गई है. अब बुजुर्गों को बीमारी की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्हें ये फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि इस उम्र में बीमार पड़े तो इलाज कैसे होगा.
ये भी पढ़ें-धनतेरस पर पीएम मोदी की 12,850 करोड़ की सौगात, बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
बुजुर्ग ऐसे बनवाए आयुष्मान भारत कार्ड
आयुष्मान भारत योजना का फायदा लेने के लिए पात्र बुजुर्गों को सबसे पहले हेल्थ कार्ड बनवाना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं. आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्टर करें.मांगे गए संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें. इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें. बस इसके बाद आपका आयुष्मान भारत कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. जब भी बुजुर्गों को अपना इलाज करवाना हो. वह इस कार्ड को अस्पताल में दिखाकर मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकते हैं.
आयुष्मान भारत योजना: बुजुर्गों को क्या-क्या मिल रहा?
- आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. इस योजना का फायदा 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को हो रहा है. इन बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है. उनको प्रति परिवार 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी दिया गया है.
- खास बात ये है कि अगर किसी परिवार को पहले से आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिल रहा है और उनके घर में कोई 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का बुजुर्ग है, तो उनको भी 5 लाख रुपए साल का अतिरिक्त टॉप-अप मिल रहा है, ये शेयर्ड हेल्थ कवर है.
- मौजूदा समय में जिन परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा नहीं मिल रहा या फिर वह इस दायरे में नहीं हैं लेकिन उनके परिवार में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं तो उनको भी इस योजना का फायदा मिल रहा है. बुजुर्ग को हर साल 5 लाख रुपए का शेयर्ड कवर मिलेगा.
- अगर कोई कपल, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है, वह आयुष्मान भारत की इस कैटेगरी में हैं तो. पति-पत्नी दोनों के लिए 5 लाख रुपए का बीमा कवर एक ही है. इस स्कीम का फायदा मिडिल क्लास और अपर क्लास दोनों को ही दिया जा रहा है.
- 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम है. उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति से इस स्कीम का कोई लेना-देना नहीं है. इस उम्र का हर बुजुर्ग चाहे वह अमीर हो या गरीब,योजना का फायदा लेने का पात्र है.
- आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम का फायदा लेने के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जा रहा है. इसी कार्ड को दिखाकर वह मुफ्त इलाज ले सकेंगे.
- जिन बुजुर्गों के पास निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है या वह कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आते हैं, फिर भी वह AB PM-JAY के तहत फायदा लेने के लिए पात्र हैं.
ये लोग ऐसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा
70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वो बुजुर्ग, जो पहले से ही केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी दूसरी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का फायदा ले रहे हैं उनके पास स्कीम चुनने का ऑप्शन है. ये लोग या तो अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं या फिर AB PM-JAY का विकल्प ले सकते हैं.
25 हेल्थ पैकेज शामिल
बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत बहुत फायदा होने वाला है. फिलहाल योजना के तहत 25 हेल्थ पैकेज जोड़े गए हैं. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने इस स्कीम से जुड़ा नया फैसला लिया है. योजना में और भी पैकेज शामिल किए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि नए पैकेज में उन बीमारियों को भी जोड़ा जाएगा, जो बढ़ती उम्र में आम हैं. बुजुर्ग इन बीमारियों का शिकार आसानी से हो जाते हैं. माना ये भी जा रहा है कि पैकेज बढ़ने के साथ ही योजना के लाभार्थी भी अच्छी खासी तादात में बढ़ जाएंगे.