राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को रील बनाना पड़ा भारी, हुईं निलंबित

बता दें कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें वे एक भोजपुरी गाने पर नृत्य करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला पुलिसकर्मियों को रील बनाना पड़ा महंगा
अयोध्या (उत्तर प्रदेश):

अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों को भोजपुरी गाने पर वीडियो रील बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें वे एक भोजपुरी गाने पर नृत्य करती दिख रही हैं.

उन्होंने बताया कि अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों महिला सिपाहियों कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को बृहस्पतिवार को निलंबित करने के आदेश दिए. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) पंकज पांडे की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- वायरल वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रही हैं. तीन परफॉर्मेंस में है तो वहीं एक वीडियो बना रही है. ये पतली कमरिया मोरी.... गाने में परफॉर्म कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: तीसरी सबसे बड़े शास्त्रधारी अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा कि महाकुंभ मेले में पेशवाई हुई
Topics mentioned in this article