अयोध्या के नए मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सामरोह (Ramlala Pran Pratishtha) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संपन्न हो गया. पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ महूर्त में मंत्रोच्चारण के बीच की. 8 हजार के करीब मेहमान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर मंत्रियों और नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इन सभी लोगों ने अयोध्या में चल रहे राम मंदिर कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-वेब स्टोरीज : आ गए प्रभु राम, PM ने की प्राण-प्रतिष्ठा, आप भी कर लें अलौकिक रूप के दर्शन |
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने तमिलनाडु के कांचीपुरम में श्री कामाक्षी अम्मन मंदिर से अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखा.
वहीं देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, एक सभ्यता की आत्मा को एक बार फिर से अभिव्यक्ति मिल गई. इससे दुनियाभर में सदाचार, सम्मान,न्याय और प्रतिबद्धता का संदेश गूंज रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हिमाचल के हमीरपुर में अवाह देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में हो रहे समारोह पर खुशी जताते हुए कहा, "राम भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं. भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनियाभर में बड़ा प्रभाव होता है.भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं."
बीजेपी अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. इस खुशी को पीएम मोदी के साथ आज पूा देश मना रहा है. 500 सालों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर, पूरे शृंगार के साथ अद्भुत लग रहे हैं राम