अयोध्या राम मंदिर के पांच साल, जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ध्वजारोहण तक की पूरी टाइमलाइन

Ram Mandir Dhwjarohan 2025: राम मंदिर निर्माण कार्य पांच साल में पूरा हो गया है. ध्वजारोहण के साथ ये इसके सारे अनुष्ठान लगभग पूरे हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ram Mandir
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि हिंदुओं को देने का फैसला कर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया था
  • 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अयोध्या:

राम मंदिर की तीनों मंजिलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 25 नवंबर को धर्म ध्वजारोहण का समारोह हो रहा है. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद ये विशेष धर्म पताका राम मंदिर के शिखर पर लहराई जाती है. राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद पांच सालों बाद यह सौभाग्य का अवसर आया है. राम ध्वज लहराने का ये विशेष अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. आइए जानते हैं कि राम मंदिर का पूरा टाइमलाइन...

9 नवंबर 2019: सुप्रीम कोर्ट का फैसला

विवादित ढांचे पर मालिकाना हक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर 2019 को फैसला दिया. इससे राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए सारी विवादित भूमि हिंदुओं को देने और मस्जिद के लिए अलग जगह देने का निर्णय सुनाया.

5 अगस्त 2020 -राम मंदिर की आधारशिला

पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को  भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति की जिम्मेदारी चंपत राय को सौंपी गई. जबकि ट्रस्ट का प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा को बनाया गया.

22 जनवरी 2024- राम मंदिर उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया. उसी दिन रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हजारों भक्तों की भीड़ के बीच हुआ. इस समारोह में सैकड़ों सेलेब्रिटी भी पहुंची थीं. इसमें सचिन तेंदलुकर, रणबीर कपूर आदि शामिल हैं.

6 जून 2025- राम दरबार की प्रतिष्ठा

राम दरबार के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार की 6 जून को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. राम दरबार में भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान के साथ सिंहासन पर विराजमान हैं. 

25 नवंबर: राम मंदिर का धर्म ध्वजारोहण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार और' जय श्री राम' के नारों की गूंज के बीच केसरिया ध्वज फहराया. इस अनुष्ठान के साथ ही मंदिर का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: राम मंदिर के शिखर पर लहराई धर्म ध्वजा, PM Modi ने जोड़े हाथ
Topics mentioned in this article