राम मंदिर के लिए नकद चंदे में तीन गुना वृद्धि

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दानपात्र से निकलने वाले करेंसी नोट की गिनती और उन्हें जमा करने के लिए नियुक्त किए गए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट को बताया है कि दान की राशि में पहले के मुकाबले तीन गुना वृद्धि हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1 जनवरी 2024 तक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा.
अयोध्या:

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दिए जाने वाले नकद चंदे में तीन गुना वृद्धि हुई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि आ रहे श्रद्धालु भारी मात्रा में नकद दान दे रहे हैं.

ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दानपात्र से निकलने वाले करेंसी नोट की गिनती और उन्हें जमा करने के लिए नियुक्त किए गए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट को बताया है कि दान की राशि में पहले के मुकाबले तीन गुना वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि अब एक बार में दानपात्र से निकाली जाने वाली धनराशि की गिनती करने में 15 दिन लगते हैं. सिर्फ 15 दिन में ही दान की राशि एक करोड़ रुपये हो गई है. दानपात्र को हर 10 दिन पर खोला जाता है.

गुप्ता ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ने राम मंदिर के दानपात्र में दी जाने वाली रकम की गणना और उसे ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा करने के लिए दो कर्मचारियों को नियुक्त किया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के लिए आने वाले चंदे में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और निकट भविष्य में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर व्यवस्था करनी पड़ेगी. बालाजी मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी रोजाना दान के रूप में आने वाली रकम की गिनती करते हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case पर 'लीपापोती', Pappu Yadav ने खोले Bihar की Politics के कई राज | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article