अयोध्या: दीपोत्सव में PM मोदी करेंगे शिरकत, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

PMO के अनुसार प्रधानमंत्री भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत भी करेंगे. सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती, थ्री डी, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन उत्सव देखेंगे. गौरतलब है कि यह पहला अवसर है कि जब पीएम मोदी इस समारोह में भाग ले रहे हैं. दीपोत्सव पर्व को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में श्रीराम नगरी अयोध्या में 23 अक्टूबर को आयोजित हो रहे छठे दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की शुक्रवार को पुष्टि कर दी गई है. प्रधानमंत्री के अयोध्या प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मोदी दीपोत्सव में हिस्सा लेने के अलावा भव्य राम मंदिर के निर्माणस्थल का निरीक्षण भी करेंगे. बाद में वह भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी करेंगे.

PMO के अनुसार प्रधानमंत्री भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत भी करेंगे. सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती, थ्री डी, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन उत्सव देखेंगे. गौरतलब है कि यह पहला अवसर है कि जब पीएम मोदी इस समारोह में भाग ले रहे हैं. दीपोत्सव पर्व को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

दीपावली के अवसर पर 15 लाख से अधिक मिट्टी के दीए जलाए जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन व पूजन करेंगे. इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट स्थल के द्वारा बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री रामलला के आंगन में दीपक जलाकर रामलला मंदिर निर्माण के कार्यक्रम को करीब से देखेंगे. दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ 05 एलिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकिया भी प्रदर्शित की जाएंगी.

Advertisement

इससे पहले मोदी 05 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन करने के लिए अयोध्या आये थे. इस बार अयोध्या की दीपावली अयोध्या धाम ही नहीं चौरासी कोस में मनायी जा रही है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया और केन्या समेत कई अन्य देशों के राजदूत भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.

Advertisement

वहीं झांकियों की संख्या और पिछली बार की तुलना में उनकी भव्यता को भी बढ़ाया गया है. इस बार एक-एक चीज पर काफी फोकस किया जा रहा है. इन झांकियों में श्रीरामचरित मानस कांड दिखेगा. इसके अलावा राम मंदिर के किनारों पर होने वाले लेजर शो का दायरा बढ़ाकर 337 फीट कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

Advertisement

5 की बात: हेट स्‍पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - शिकायत न हो तो भी पुलिस खुद मामले का संज्ञान ले

Featured Video Of The Day
Ask TG: भारत का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन कौन सा है? TG से पूछें | Gadgets 360 With Technical Guruji