Ram Mandir Live Updates : अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही हैं. रामलला की मूर्ति गर्भगृह के अंदर पहुंचाई जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया के तहत कल रामलला की मूर्ति को विवेक सृष्टि भवन से लाकर राम मंदिर के गर्भगृह में रखा गया. आज उसे तय स्थान पर स्थापित किया जाएगा. आज शाम में तीर्थ पूजन और जल यात्रा समेत कई और पूजा-पाठ के कार्यक्रम संपन्न होंगे.
पीएम मोदी ने आज रामजन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया है. इसके साथ ही पीएम ने दुनियाभर में भगवान राम पर जारी टिकटों की पुस्तक भी जारी की. 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं. वहीं पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं. इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, शबरी, जटायु और केवराज शामिल हैं.
इससे पहले बुधवार को भी गर्भगृह में मूर्ति के पहुंचने के बाद पूजा-पाठ का विशेष दौर चला. इससे पहले बुधवार को प्रतीकात्मक मूर्ति का अयोध्या के कुछ हिस्से में भ्रमण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. पहले प्रतीकात्मक मूर्ति के साथ पूरे नगर भ्रमण का कार्यक्रम था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में बदलाव हुआ और भ्रमण कार्यक्रम को कुछ हिस्सों तक ही सीमित कर दिया गया. इस बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ हजारों लोगों के लिए इंतज़ाम किए जा रहे हैं, दूसरी तरफ़ विधि-विधान से पूजा अनुष्ठान चल रहा है...
Ram Temple Live Updates :
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर 'नेताजी' (मुलायम) जीवित होते तो वह निश्चित रूप से अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिये जाते. मीडिया ने अपर्णा से पूछा था कि अगर मुलायम सिंह यादव जीवित होते तो क्या उन्होंने प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण स्वीकार किया होता। उसपर उन्होंने (अर्पणा) ने कहा ''मेरी समझ से वह जरूर जाते.''
22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद भारतीय रेलवे 'आस्था' स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ट्रेनें देश भर के 66 अलग-अलग जगहों को अयोध्या से जोड़ेंगी. राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे. विस्तार से पढ़ें
Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी हो सकती है. सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक देशभर में सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी की संभावना है. इसमें केंद्र सरकार के कार्यालय और स्कूल आदि शामिल हैं. ऐसा इसलिए ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से राम मंदिर को लेकर फ़ीडबैक लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी हो सकती है. सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक देशभर में सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी की संभावना है. इसमें केंद्र सरकार के कार्यालय और स्कूल आदि शामिल हैं. ऐसा इसलिए ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से राम मंदिर को लेकर फ़ीडबैक लिया है.
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में मांस मछली मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
पीएम मोदी ने रामजन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया है. इसके साथ ही पीएम ने दुनियाभर में भगवान राम पर जारी टिकटों की पुस्तक भी जारी की. 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं. वहीं पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं. इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, शबरी, जटायु और केवराज शामिल हैं.
रायबरेली से अयोध्या आने वाली सड़क को चार लेन बनाया गया है. सिंधुवासिनी से अयोध्या तक फोर-लेन की सड़क बन रही है. अयोध्या से सुल्तानपुर तक पहले हाइवे का राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर निर्माण हुआ. अब उसे भी फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. लखनऊ रोड फोर-लेन पहले से है. उसका सौंदरीकरण के लिए 400 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है और भविष्य में उसको 6 से 8 लेन करने का काम जल्दी ही शुरू होगा.
अयोध्या के राम मंदिर में आनंद रामायण का पारायण प्रारंभ हो चुका है. आज के दिन राम मंदिर में कई अन्य प्रमुख आयोजन भी होना है.
अयोध्या में राम मंदिर का बीते 492 सालों से इंतजार किया जा रहा था. अब जब प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजने वाले हैं तो इससे राम भक्तों में खासा उत्साह है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या स्थित सरयू घाट पर भक्तजनों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले ही देशभर से कई भक्त पहुंच चुके हैं. जो प्रभु श्री राम के आने का इंतजार कर रहे हैं.
अयोध्या में रामलला के स्वागत की तैयारियां अब आखिरी चरण में है. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर पीए मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.