चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है ऑस्ट्रेलिया: रिचर्ड मार्लेस

चीके के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस (Richard Marles) ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर चीनी सेना (Chinese Army) के हमले की आलोचना की. कहा कि पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) भारत के साथ खड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री ने चीन को सुरक्षा खतरा बताया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस (Richard Marles) ने चीन के विस्तारवादी रवैये पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि चीन (China) भारत समेत आस्ट्रेलिया के लिए 'सुरक्षा की दृष्टि" से सिर दर्द बन गया है. चीन की विस्तारवादी नीति पड़ोसी देशों के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि चीन दुनिया को जिस तरह से आकार देना चाहता है ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था. चार दिन की यात्रा पर भारत आए आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन को लेकर भारत और आस्ट्रेलिया की चिंता एक तरह की है. रिचर्ड मार्लेस ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर चीनी सेना के हमले की आलोचना की. इसके साथ ही आश्वासन दिया कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ खड़ा है. 

चीन-रूस के रक्षा संबंधों पर जताई चिंता 
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान चीन और रूस के बीच बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग पर चिंता जताई. कहा कि इसका क्षेत्र पर प्रभाव पड़ सकता है. बता दें कि मार्लेस ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और कैनबरा अपने रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने के लिए एकजुट हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जो सोच है, वही सोच भारत की भी है. ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी उसका सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है. वह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी सबसे बड़ी सुरक्षा चिंता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने ट्रक और मझोले ढुलाई के वाहनों की आवाजाही पर नवंबर से फरवरी के बीच लगाई पाबंदी

मार्लेस ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया न केवल आर्थिक क्षेत्र, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी द्विपक्षीय संबंधों को लेकर करीबी से काम कर रहे हैं, ताकि देशों देशों की रक्षा एवं सुरक्षा स्थिति को मजबूत बनाया जा सके. दो साल पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बारे में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री ने कहा कि उस घटना को लेकर उनका देश भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है. उन्होंने कहा, ‘चीन हमारे आसपास ऐसी दुनिया बनाने की कोशिशों में जुटा है, जैसा कभी पहले नहीं देखा गया. पिछले कुछ वर्षों में हमने खासतौर पर इस संबंध में चीन के अधिक आक्रामक व्यवहार को महसूस किया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 129 साल के स्वामी की बातें आपको हिला देंगी