अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्‍नी निकिता समेत 3 गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 81 मिनट का वीडियो जारी किया था.  इसमें उन्होंने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) सुसाइड केस में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की ससुराल में नोटिस चिपकाकर उनकी पत्नी, सास, और अन्य आरोपियों को 3 दिनों के अंदर पूछताछ के लिए बेंगलुरु  पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था. आरोपियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी. 

अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर एक महिला पुलिसकर्मी सहित बेंगलुरु पुलिस की चार सदस्यों की टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची थी. पुलिस ने जौनपुर में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के निवास पर एक नोटिस चिपकाया. यह नोटिस निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, उनके भाई अनुराग सिंघानिया और उनके चाचा सुशील सिंघानिया को जारी किया गया है.

बता दें कि आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 81 मिनट का वीडियो जारी किया था.  इसमें उन्होंने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं, निकिता की मां ने अतुल के सभी आरोपों को खारिज कर कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी कुंठा जाहिर करने के लिए उनके परिवार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

फिलहाल, पुलिस इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. अतुल सुभाष के भाई विकास ने बुधवार को कहा था, “मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले। मैं चाहता हूं कि इस देश में एक ऐसी न्यायिक व्यवस्था स्थापित की जाए, जिससे पुरुषों को इंसाफ मिल सके. मैं उन लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करना चाहता हूं, जो इस देश में विधिक पद पर बैठे हुए हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. अगर यह लोग इसी तरह से भ्रष्टाचार करते रहे, तो कभी-भी किसी को इंसाफ नहीं मिलेगा.”

ये भी पढ़ें-: 

अतुल सुभाष के बाद अब बेंगलुरु में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया

Featured Video Of The Day
Child Marriage मुक्त भारत: आपके संकल्प से होगा साकार | NDTV India
Topics mentioned in this article