अतीक अहमद हत्या : सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना के बाद तुरंत उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्‍यमंत्री ने तीन सदस्‍यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुख्‍यमंत्री ने तीन सदस्‍यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटना का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्‍यमंत्री ने तीन सदस्‍यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं. इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. 

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पत्रकारों से बातचीत करते वक्‍त गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक के वकील के मुताबिक, दोनों को 10 से अधिक गोली मारी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मारे गए गैंगस्टर के वकील विजय मिश्रा ने NDTV को बताया कि पत्रकारों की भीड़ में से किसी ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर बेहद करीब से फायरिंग की. मिश्रा ने कहा कि जब दोनों को गोली मारी गई तो वह साथ खड़े थे.

इस हत्‍याकांड के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं प्रयागराज में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रयागराज के कुछ इलाकों में पथराव भी हुआ है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ का पोस्‍टमार्टम स्‍वरूप रानी नेहरू अस्‍पताल में कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :

* अतीक अहमद और अशरफ की कैसे हुई हत्‍या? जानिए पूरा घटनाक्रम, 10 बड़ी बातें
* "अपराध की पराकाष्ठा...", अतीक अहमद की हत्या पर बोले अखिलेश यादव
* अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे ये अपराधी, नाम आया सामने, दो गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India