शहर कोतवाली क्षेत्र के पांगी गांव के पास शनिवार की शाम खीरी-बहराइच राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की.
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में चार से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य के घायल होने की खबर है. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. साहा ने कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
-- MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
-- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा केंद्र : सुखजिंदर सिंह रंधावा