"यदि बीजेपी को बहुमत मिला तो...." : अमित शाह ने गुजरात के CM चेहरे को लेकर किया खुलासा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि यदि पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अहमदाबाद:

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि यदि पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
शाह के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और पार्टी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने पर है.

शाह ने यहां सीएनएन-न्यूज18 से कहा, ‘‘यदि गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे.'' पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वह भाजपा नेतृत्व का एक ऐसा कदम जिसने कई लोगों को चौंका दिया था. पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें उसी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 'सार्वजनिक सर्वेक्षण' करने के बाद पार्टी नेता इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है. गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Kuldeep Yadav NDTV Exclusive Interview: T20 World Cup जीतने के बाद कुलदीप यादव का पहला इंटरव्यू
Topics mentioned in this article