3 years ago
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार दोपहर तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सात चऱणों में चुनाव होगा, जो 10 फरवरी से शुरू होगा. जबकि सभी राज्यों में 10 मार्च को नतीजे आएंगे. उत्तराखंड, गोवा, पंजाब में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा, जो 14 फरवरी को होगा. मणिपुर में विधानसभा चुनावों को दो चरणों में कराया जाएगा, जो 27 फरवरी औऱ 3 मार्च को संपन्न कराया जाएगा.  यूपी में 10, 14, 20, 23, 27,  उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. इस बार 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पोलिंग बूथ पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 की जगह 1250 होगी. इससे पोलिंग बूथ पर भीड़ कम जुटेगी. पोलिंग स्टेशन पर सभी चुनाव कर्मी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे. उन्हें तीसरी प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज भी दी जाएगी. 

Here are the Live Updates on Assembly Election 2022 Dates, Schedule By Election Commission :

Jan 08, 2022 20:33 (IST)
चुनाव आयोग ने बूस्टर डोज समेत कई बड़े बदलावों का किया ऐलान
चुनाव आयोग ने कई बड़े बदलावों का ऐलान इस बार विधानसभा चुनाव के लिए किया है. यूपी, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें चुनाव कर्मियों के लिए बूस्टर डोज का ऐलान भी अहम है. साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जाएगी. 
Jan 08, 2022 19:38 (IST)
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में जुबानी जंग
यूपी के मुख्यमंत्री य़ोगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी का दावा किया है. तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगले चुनाव में जनता बीजेपी को साफ कर देगी. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि युवा, महिलाएं और अन्य सभी वर्ग सरकार को उसकी नाकामी के लिए सबक सिखाएगी.
Jan 08, 2022 19:25 (IST)
बीजेपी को हराने का सुनहरा मौका- सुरजेवाला
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राज्यों में लोगों के पास सुनहरा मौका है कि वे बीजेपी के खिलाफ वोट की चोट करके महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर अत्याचार को पराजित करें.
Jan 08, 2022 19:24 (IST)
प्रियंका गांधी ने कहा, लड़ेगा बढ़ेगा और जीतेगा यूपी
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, '10 मार्च को यूपी के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों की जीत का मार्च होगा. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी. लड़ेगा बढ़ेगा जीतेगा यूपी.
Jan 08, 2022 18:06 (IST)
यूपी में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को

दूसरा चरण: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,
Advertisement
Jan 08, 2022 18:02 (IST)
यूपी पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को
पहले चरण का मतदान:  शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ़ में
Jan 08, 2022 17:23 (IST)
पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1250 वोटर होंगे
80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था भी कराई जाएगी. साथ ही पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 की जगह 1250 मतदाता ही होंगे, इससे भीड़ कम की जा सकेगी
Advertisement
Jan 08, 2022 16:31 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति और खतरे की आशंका को देखते हुए सभी चुनावी राज्यों में पर्याप्त सीएपीएफ कंपनियां तैनात की जाएंगी. 
Advertisement
Jan 08, 2022 16:27 (IST)
चुनाव आयोग ने घोषणा की उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. 
Jan 08, 2022 16:22 (IST)
पांच राज्यों में सभी विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरे होंगे. 
Advertisement
Jan 08, 2022 16:21 (IST)
COVID-19 के मद्देनजर 15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी,. स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.
Jan 08, 2022 16:10 (IST)
15 जनवरी तक राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों या चुनाव से संबंधित किसी अन्य समूह की किसी भी भौतिक उपस्थिति वाली रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी. चुनाव आयोग बाद में स्थिति की समीक्षा करेगा और तदनुसार आगे निर्देश जारी करेगा. 
Jan 08, 2022 16:07 (IST)
सीईसी सुशील चंद्रा ने सुरक्षित चुनाव कराने के लिए ईसीआई द्वारा किए जाने वाले उपायों की घोषणा करते हुए एक दोहा पढ़ा, "यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है."
Jan 08, 2022 16:05 (IST)
सीईसी ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को वैक्सीन का 'एहतियाती डोज' लगाया जाएगा.

Jan 08, 2022 16:04 (IST)
सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, धन के वितरण और मुफ्त उपहारों की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए मतदाताओं द्वारा हमारे सी-विजिल एप्लिकेशन का उपयोग किया जाना चाहिए. शिकायत के 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग के अधिकारी संबंधित स्थल पर पहुंचेंगे. 
Jan 08, 2022 16:02 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि शेड्यूल की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाती है. चुनाव आयोग ने एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. इन दिशानिर्देशों के किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा.
Jan 08, 2022 15:55 (IST)
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार खर्च की सीमा दो दिन पहले 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है. डिजिटल कैंपेन पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.
Jan 08, 2022 15:50 (IST)
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि मतदान में लिंगानुपात में सुधार हमारे लिए महत्वपूर्ण है. कोविड संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. हमने एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर अब 1250 करने का फैसला किया है. हमने 2017 के चुनावों की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में 16% की वृद्धि की है. पांच राज्यों में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 होगी. 
Jan 08, 2022 15:39 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने कहा, 690 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कोविड- सुरक्षित चुनाव हमारी प्राथमिकता है. हमने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लेने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और गृह सचिव के विचार जाने हैं.
Jan 08, 2022 15:35 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंचे. 
Jan 08, 2022 15:06 (IST)
थोड़ी देर में होगा यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान...
Jan 08, 2022 14:12 (IST)
गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS