इंफाल के पास घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद, 5 घायल

हमला इम्फाल और चुराचांदपुर के बीच, नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुआ. अज्ञात बंदूकधारियों ने इंफाल हवाई अड्डे से करीब 8 किलोमीटर दूर, इंफाल से बिष्णुपुर जा रहे अर्धसैनिक बलों के 407 टाटा वाहन पर गोलीबारी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मणिपुर के इंफाल के बाहरी इलाके में बंदूकधारियों ने असम राइफल्स के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया.
  • इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हुए और पांच अन्य घायल हो गए हैं.
  • घायल जवानों को इलाज के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मणिपुर के इंफाल के बाहरी इलाके में आज शाम बंदूकधारियों के एक समूह ने असम राइफल्स के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ले जाया गया है.

यह हमला इम्फाल और चुराचांदपुर के बीच, नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुआ. अज्ञात बंदूकधारियों ने इंफाल हवाई अड्डे से करीब 8 किलोमीटर दूर, इंफाल से बिष्णुपुर जा रहे अर्धसैनिक बलों के 407 टाटा वाहन पर गोलीबारी की.

दरअसल, शाम 5.50 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर नाम्बोल सबल लेईकाई में असम राइफल्स की टुकड़ी पर अज्ञात आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में 33 असम राइफल्स के नायब सूबेदार श्याम गुरुंग (58) और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप (29) शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य जवान घायल हुए.

लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा, एवीएसएम, एसएम, महानिदेशक असम राइफल्स, और सभी रैंकों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. आतंकी हमले के बाद घायलों को तत्काल इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है.

पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रिम्स पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह कायराना कृत्य मणिपुर की शांति को भंग करने की साजिश है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कड़ी कार्रवाई करेगी." सिंह ने केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की.

मणिपुर पुलिस के एडीजीपी (खुफिया) आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू हो चुका है. असम राइफल्स और पुलिस संयुक्त रूप से संदिग्ध क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं."

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जिम्मेदारों को जल्द पकड़ा जाएगा." केंद्र ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर स्वचालित हथियारों से हमला किया. 407 टाटा ट्रक में सवार टुकड़ी पर अचानक गोलीबारी शुरू हुई, जिससे भारी नुकसान हुआ. मणिपुर में हाल के महीनों में कुकी-मैतेई तनाव के बीच हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं, हालांकि इस हमले को किसी समुदाय से जोड़ने की पुष्टि नहीं हुई.

Advertisement

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी हिंसक घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और चेतावनी दी कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए इन हमलों का कड़ा मुकाबला किया जाएगा.

भल्ला ने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्यों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा चेतावनी दी कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए इनका कड़ा मुकाबला किया जाएगा.

Advertisement

गृह मंत्रालय की प्रतिबंधित संगठनों की सूची के अनुसार, मणिपुर में 9 प्रतिबंधित मैतेई आतंकवादी समूह हैं. ये समूह अतीत में असम राइफल्स पर हुए हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं, जिसमें नवंबर 2021 में चुराचांदपुर जिले में घात लगाकर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या भी शामिल है.

Featured Video Of The Day
PM Modi on GST: जेब में कंघी विदेशी है कि देसी हमें पता ही नहीं: PM Modi | GST Reforms 2025