असम : लॉकडाउन में हुआ प्यार, फिर की शादी, बाद में पत्नी समेत तीन लोगों की कर दी निर्मम हत्या

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
युवक ने पत्नी, सास और सुसर की निर्मम हत्या की
नई दिल्ली:

असम के गोलाघाट जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत अपने ससुर और सार की निर्मम हत्या कर दी. और अपने 9 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गया. हालांकि, बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान नजिबुर रहमान के रूप में की है. जबकि आरोपी की पत्नी की पहचान संघामिता घोष के रूप में की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच दोस्ती कोरोन काल में लॉकडाउन के समय हुई थी. दोनों सोशल मीडिया की मदद से मिले थे. उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और इसके बाद दोनों साथ में भाग गए. हालांकि इसके बाद संघामिता घोष के अभिभावक उसे वापस ले आए. लेकिन वो दोनों पहले ही कोर्ट में शादी कर चुके थे. 

इसके अगले साल संघामिता घोष के अभिभावक ने संघामिता घोष पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने संघामिता घोष को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे एक महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा. बेल मिलने के बाद वह अपने अभिभावक के पास वापस लौट आईं.

जनवरी 2022 संघामिता और नजिबुर एक बार फिर भाग गए. इस बार वो चेन्नई गए और साथ में पांच महीने रहने के बाद जब वो गोलाघाट वापस आई तो वह गर्भवती थी. संघामिता घोष नजिबुर के घर पर रहने लगी और उसी साल नवंबर में उनको बेटा हुआ. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार बच्चा होने के चार महीने बाद संघामिता  नजिबुर के घर से अपने बच्चे के साथ अपने माता-पिता के पास आ गई. इसके बाद संघामिता घोष ने नजिबुर पर शोषण करने, प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक मामला दर्ज कराया. इस शिकायत में नजिबुर पर हत्या का प्रयास करने का आरोप भी लगाया. पुलिस ने इन आरोपों को देखते हुए नजिबुर को गिरफ्तार कर लिया. और उसे 28 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. 

Advertisement

जेल से बाहर आने के बाद नजिबुर अपने बच्चों से मिलने की कोशिश करने लगा. लेकिन संघामिता घोष के परिवार ने उसे बच्चे से मिलने नहीं दिया. 29 अप्रैल को नजिबुर के भाई ने संघामिता घोष और उसके परिवार पर नजिबुर को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया. 

Advertisement

बीते सोमवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बार नजिबुर ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में सास-ससुर को मारकर वहां से अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration
Topics mentioned in this article