"हर 6 माह में पार्टी बदलने वालों के 'मार्गदर्शक' हैं नीतीश कुमार..." : असम के CM हिमंता बिस्‍व सरमा

असम के सीएम ने कहा कि नीतीश उन लोगों के लिए मार्गदर्शक हैं जो हर छह माह में 'पार्टी बदलना' चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
असम के मुख्‍यमंत्री हिमांता बिस्‍व सरमा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है
गुवाहाटी:

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा जिन्‍होंने एनडीए के साथ रिश्‍ते तोड़कर सरकार बनाने के लिए 'महागठबंधन' के साथ हाथ मिला लिया है. असम के सीएम ने कहा कि वे (नीतीश) उन लोगों के लिए मार्गदर्शक हैं जो हर छह माह में 'पार्टी बदलना' चाहते हैं. नीतीश ने आठवीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ ली है जबकि आरजेडी के तेजस्‍वी यादव उनके डिप्‍टी हैं.  सरमा पहले कांग्रेस के सदस्‍य थे और उन्‍होंने 2015 में बीजेपी ज्‍वॉइन की. हिमांता ने कहा, हालांकि उन्‍होंने भी अपनी राजनीतिक पार्टी बदली लेकिन उनकी (नीतीश कुमार की) तरह नहीं. 

संवाददाताओं से बात करते हुए असम के सीएम ने कहा, 'आप इस बात की किस तरह गारंटी दे सकते है कि नीतीश कुमार 6-8 महीने बाद फिर से उस गठजोड़ से बाहर नहीं जाएंगे. उनके बार में अनुमान लगाना मुश्किल है. हमने भी पार्टी बदली है लेकिन उनकी तरह नहीं. '

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद नीतीश ने कहा था कि पार्टी (जेडीयू) ने बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला मिलकर लिया. उन्‍होंने कहा, "पार्टी ने यह फैसला मिलकर लिया. मैं पिछले चुनाव के बाद सीएम नहीं बनना चाहता था लेकिन मुझे पर यह संभालने के लिए बहुत अधिक दबाव डाला गया.  जब उनसे (तेजस्‍वी यादव की ओर इशारा करते हुए) से बात हुई तो फैसला हो गया. मैं रहूंगा या नहीं (वर्ष 2024 तक)....वे जो कहना चाहें कह सकते हैं लेकिन मैं वर्ष 2014 में नहीं रहूंगा." इसके साथ ही नीतीश ने 2024 के आम चुनाव के पहले विपक्ष की एकजुटता पर जोर दिया. पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्‍होंने कहा था, "जो 2014 में सत्‍ता में आए थे क्‍या वे 2024 में विजयी होंगे? मैं चाहता हैं कि सभी (विपक्षी पार्टियां) 2024 के लिए एकजुट हों. मैं ऐसे किसी पद (पीएम पद को लेकर) को लेकर दावेदार नहीं हूं. "

Advertisement

* J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
* "विपक्ष को खत्म करना चाहती है BJP..." : NDTV से बोले बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव
* जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Advertisement

बीजेपी के हमलों का नीतीश कुमार ने इस तरह दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Waqf Law: क्या Hindu ट्रस्टों में भी Muslims को इजाजत देंगे? Supreme Court ने केंद्र से पूछे सवाल
Topics mentioned in this article