असम : लड़की से 5 लोगों ने किया सामूहिक बलात्‍कार, तनाव के बाद शहर में अधैसैनिक बल तैनात 

असम में एक लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद स्‍थानीय शहर में तनाव व्‍याप्‍त हो गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्‍मक)
गुवाहाटी  :

असम (Assam) में एक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ शनिवार को कथित तौर पर सामूहिक बलात्‍कार (Gang Rape) के बाद एक शहर में तनाव फैल गया. 16 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर पांच लोगों ने उस वक्‍त बलात्कार किया, जब वह मजबत में अपनी ट्यूशन क्लास से लौट रही थी. 

आरोपियों ने कथित तौर पर छात्रा को घर छोड़ने का वादा किया और उसे अपनी बाइक पर लिफ्ट दी थी. हालांकि आरोपी उसे एक ईंट भट्ठे पर ले गए, जहां पर सभी आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.

अर्धसैनिक बलों को किया तैनात 

गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को एक आरोपी के घर में आग लगा दी. इस घटना से इलाके में तनाव व्‍याप्‍त हो गया, जिसके तुरंत बाद इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही राज्‍य के पुलिस महानिदेशक ने घटना की गहन जांच के आदेश दिये हैं. आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :

* आत्महत्या करने वाले भाई के लिए न्याय मांग रहे होमगार्ड जवान ने भी की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
* J&K में सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड यतिन यादव गिरफ्तार, NEET-NET से जुड़े नेटवर्क की तलाश
* क्या नया 'उड़ता पंजाब' बनता जा रहा पुणे? पब में चल रही थी ड्रग्स पार्टी, 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: लग-अलग हिस्सों में बारिश, बाढ़ लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही | Top News
Topics mentioned in this article