पुरी : ASI को जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग की अनुमति मिली

एएसआई अधिकारी ने बताया, ‘‘रत्न भंडार के प्रत्येक पत्थर की जांच की जाएंगी ताकि मामूली दरार का भी पता लगाया जा सके. इस दस्तावेजीकरण का इस्तेमाल रत्न भंडार के सरंक्षण और ढांचे की भौतिक स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाएगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंदिर के रत्न भंडार के प्रत्येक पत्थर की जांच की जाएंगी ताकि मामूली दरार का भी पता लगाया जा सके. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने ASI को रत्न भंडार की जांच की अनुमति दे दी है
  • ASI पता लगाएगी कि दीवारों में कोई दरार या कोई क्षति तो नहीं हुई है
  • एजेंसी श्रद्धालुओं की भीड़ का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी करेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पुरी :

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) के प्रशासन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) को भगवान के रत्न भंडार की ढांचागत स्थिति जांचने के लिए लेजर स्कैनिंग तकनीक से जांच करने की अनुमति शनिवार को दे दी. चार धामों में से एक पुरी स्थित 12वीं सदी के इस मंदिर में लेजर तकनीक से यह पता किया जाएगा कि पत्थर की दीवारों में कोई दरार तो नहीं आई या कोई क्षति तो नहीं हुई है. 

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन के.दास बताया, ‘‘हमने एएसआई को रत्न भंडार की लेजर तकनीक से जांच करने की अनुमति दे दी और एजेंसी इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी करेगी.''

उन्होंने बताया कि लेजर स्कैनिंग पवित्र कार्तिक महीने के बाद शुरू होने की उम्मीद है जो अक्टूबर के आखिर से नवंबर के आखिर के बीच पड़ रहा है. 

एएसआई अधिकारी ने बताया, ‘‘रत्न भंडार के प्रत्येक पत्थर की जांच की जाएंगी ताकि मामूली दरार का भी पता लगाया जा सके. इस दस्तावेजीकरण का इस्तेमाल रत्न भंडार के सरंक्षण और ढांचे की भौतिक स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें :

* जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अमित शाह ने किया स्‍वागत, कहा-पीएम मोदी ने न केवल...
* Rath Yatra 2018: पुरी की रथ यात्रा शुरू, जानिए अपनी मौसी के घर में क्‍या करते हैं भगवान जगन्नाथ?
* जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन हर श्रद्धालु को पूजा की अनुमति दे : सुप्रीम कोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Lucknow की सड़कों पर स्टंट कर रहे बाइकर्स आपस में भिड़े, Accident का Viral Video | NDTV
Topics mentioned in this article