"बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत 

गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बीजेपी के आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा बताया. साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर लगे आरोपों पर भी बीजेपी को जमकर फटकार लगाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अशोक गहलोत (फाइल)
नई दिल्ली:

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की एसआईटी की ओर से कोर्ट में दाखिल हलफनामे पर बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. एसआईटी के बयान को लेकर जहां बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पटलवार किया है. गहलोत ने एक ट्वीट कर भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि अहमद पटेल (Ahmed Patel) अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं तो राजनीतिक लाभ के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. 

अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "आज श्री अहमद पटेल अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं तो राजनीतिक लाभ के लिए उन पर मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं. यह बदले की राजनीति भाजपा-आरएसएस के चरित्र का प्रमाण है."

Advertisement

साथ ही गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बीजेपी के आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा बताया. साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर लगे आरोपों पर भी बीजेपी को जमकर फटकार लगाई है. 

Advertisement

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पर आरोप लगाकर भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा दिखा रही है. एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा लगाए गए छिछले आरोपों पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे व्यक्तित्व पर सवाल उठाना भी बीजेपी का असली चेहरा दिखाता है." 

Advertisement
Advertisement

गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव से पहले भी अहमद पटेल पर आरोप लगाए थे. उन्होंने पटेल पर लगे आरोपों की निंदा की और इसे राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक बताया. 

गहलोत ने कहा, "गुजरात पुलिस की एसआईटी द्वारा तीस्ता सीतलवाड़ के हवाले से दिवंगत अहमद पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय एवं राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक है. पिछले गुजरात चुनाव से पूर्व भी भाजपा नेताओं द्वारा अहमद पटेल पर आरोप लगाए गए थे."

बता दें कि कि गुजरात पुलिस की एसआईटी ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका का विरोध करते कोर्ट में यह हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में एसआईटी का दावा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नेता अहमद पटेल द्वारा रची गई ‘बड़ी साजिश‘ का तीस्ता सीतलवाड़ हिस्सा थीं. सीतलवाड़ को हाल ही में 2002 के गुजरात दंगों के मामले में लोगों को झूठा फंसाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा, 'अहमद पटेल तो नाम हैं, असली काम तो सोनिया गांधी का है.'

ये भी पढ़ेंः

* राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कानून मंत्री के सामने ही न्यायपालिका और पीएम मोदी पर की तीखी टिप्पणी
* उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी से किसके संबंध? साफ-साफ बताएं बीजेपी नेता : अशोक गहलोत
* उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों पर कोर्ट परिसर में हुआ हमला, पढ़े 10 बड़ी बातें

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का BJP से है संबंध: अशोक गहलोत | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article