"आशा करते हैं...": G20 समिट से उम्मीदों पर अमेरिकी अधिकारी ने शुद्ध हिंदी में दिया जवाब

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्ग्रेट मॅक्‍लाउड ने पुतिन की अनुपस्थिति, भारत की जी20 अध्यक्षता और कई अन्य मुद्दों पर एनडीटीवी से विशेष बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मार्ग्रेट जब हिंदी में बात करती हैं, तो ऐसा लगता ही नहीं है कि को अमेरिकी बात कर रहा
नई दिल्‍ली:

भारत में दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन शनिवार से नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है और इसमें कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच वैश्विक मुद्दों पर चर्चाएं होंगी. जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका ने न केवल महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं को छोड़ने के लिए, बल्कि वैश्विक मंदी पर इसके प्रभाव और यूक्रेन पर लगातार हमले करने के लिए रूस पर हमला बोला है. रूस के राष्‍ट्रपति  व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने घोषणा की है कि वे बैठक में शामिल नहीं होंगे. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्ग्रेट मॅक्‍लाउड ने पुतिन की अनुपस्थिति, भारत की जी20 अध्यक्षता और कई अन्य मुद्दों पर एनडीटीवी से विशेष बातचीत की.  मार्ग्रेट बेहद अच्‍छी और शुद्ध हिंदी बोलती हैं. 

मार्ग्रेट जब हिंदी में बात करती हैं, तो ऐसा लगता ही नहीं है कि को अमेरिकी बात कर रहा है. पुतिन और चिनफिंग के जी20 समिट में शामिल न होने के मुद्दे पर मार्ग्रेट ने धाराप्रवाह हिंदी में कहा, "कौन देश किस प्रतिनिधि को समिट में भेज रहा है, यह उसका निर्णय है. जो कोई भी रूस या चीन का प्रतिनिधित्व करने के लिए आता है, हम उनके साथ काम करने को तैयार हैं. लेकिन, रूस न केवल 'ब्‍लैक सी इनिशिएटिव' से बाहर निकल गया है और यूक्रेन में खाद्य भंडारण इकाइयों पर हमला कर रहा है. यह वैश्विक मंदी पर भारी प्रभाव डाल रहा है."

Advertisement

मार्ग्रेट ने शिखर सम्मेलन आयोजित करने के तरीके और जी20 अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारत की सराहना की. उन्होंने कहा, "भारत ने जी20 को अपना फ्लेवर दिया है और दुनिया को अपनी जीवंत संस्कृति दिखा रहा है."

Advertisement

दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन कल नई दिल्ली में शुरू होगा और इसमें दुनिया को परेशान करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित
Topics mentioned in this article