पाकिस्तान चले जाओ कहकर की मुस्लिम फकीर की पिटाई, असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुकाबला न किया तो...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक भीख मांगने वाले पिता और बेटे से मारपीट कर रहे हैं. आरोपी से मारपीट करते हुए वह कह रहे कि झाड़ा लगाने के बहाने लूट करते हो. पाकिस्तान चले जाओ, वहीं भीख मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुस्लिम भिखारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

अजमेर में एक फकीर और उसके बेटे के साथ पांच लोगों ने मारपीट की. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना रामगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक- ये मुस्लिम परिवार यूपी के कानपुर का है. रामगंजथाना इलाके में भीख मांग रहा था, यहां पांच लोगों ने इनके साथ मारपीट की. आरोपियों ने इन्हें पाकिस्तान चले जाने को भी कहा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं, इस बीच उसके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इस वीडियो को लेकर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है- विराट हिन्दुत्ववादी खुद को विराट महसूस कराने के लिए कभी किसी मुसलमान फकीर को मारता है तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है. ये कम जर्फी और कमतरी गोडसे की हिन्दुत्ववादी सोच का नतीजा है. अगर समाज इस सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैंसर की तरह फैलती रहेगी.

थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ये घटना 20 अगस्त की है. सोशल मीडिया के जरिए ये मामला संज्ञान में आया. इस वीडियो में कुछ लोग फकीर के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में कोई एफआईआर नहीं थी तो स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया. जांच के आदेश दिए गए, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पता चला कि ललित नाम के शख्स ने पांच लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया था. पीड़ितों को ढूंढने के प्रयास किए गए लेकिन वे नहीं मिले. संभवत: वे वापस लौट गए. आरोपियों ने इस कृत्य के पीछे कारण दिया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ये लोग वारदात को अंजाम देकर आए हैं. इसी शक में उन्होंने मारपीट की.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक भीख मांगने वाले पिता और बेटे से मारपीट कर रहे हैं. आरोपी से मारपीट करते हुए वह कह रहे थे कि झाड़ा लगाने के बहाने लूट करते हो. पाकिस्तान चले जाओ, वहीं भीख मिलेगी. यहां आने की जरूरत नहीं है. आरोपी इन लोगों को जेब भी चेक करते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article