उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद (Asad encounter) और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया है. असद उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार था. असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया है. दिवंगत उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि पहले तो मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है, बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई है. इंसाफ हुआ है. पुलिस ने बहुत सहयोग किया है.
असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जया पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जो करेंगे अच्छा ही करेंगे. प्रशासन मुझे न्याय दिला रहा है.
उमेश पाल की मां शांति देवी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस ने अपना फर्ज अदा किया है. उन्होंने अच्छा न्याय किया. हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा था और आज भी भरोसा है. मैं सीएम से अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें. एनकाउंटर मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है.
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:-
लैंड फॉर जॉब स्कैम : लालू की बेटी चंदा यादव से ED की पूछताछ
BBC के खिलाफ FEMA उल्लंघन की जांच करेगी ईडी : सूत्र