"ये पहली बार नहीं, इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा..." : दिल्ली CM आवास मामले की CBI जांच पर अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने कहा कि केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर ले. अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे?

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली मुख्यमंत्री आवास (Delhi Chief Minister's Residence) के रेनोवेशन मामले में CBI की जांच को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. अबतक 50 से ज़्यादा जांच हो चुकी है.  33 से ज़्यादा केस किये, सारी जांच की लेकिन कुछ मिला नहीं. इस जांच का स्वागत है, कुछ मिलने वाला नहीं है.  केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर ले. अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे?

सीबीआई ने बुधवार से शुरू की है जांच

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के रेनेवोशन में फिजूलखर्ची या वित्तीय अनियमितताओं की सीबीआई ने बुधवार से जांच शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग से सीएम आवास के रेनोवेशन से संबंधित सभी दस्तावेज 3 अक्टूबर तक जमा करने को कहा है. सीएम आवास के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान भी सामने आया है. AAP ने कहा कि बीजेपी चाहें जितनी जांच करा ले, पहले कुछ नहीं निकला था. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने की थी सीबीआई जांच की मांग 

इसी साल मई में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच की मांग की थी. दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं. इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है.

Advertisement

BJP ने किया स्वागत

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के शानदार राजमहल की सीबीआई जांच शुरू होने का बीजेपी स्वागत करती है. बीजेपी का पहले दिन से कहना था कि इस शानदार बंगले की मरम्मत में बहुत ज्यादा करप्शन किया गया है. नियमों का उल्लंघन किया गया है. आज जब सीबीआई की जांच शुरू हुई है, तो हम इसका स्वागत करते हैं. उम्मीद है सच्चाई सामने आएगी.

Advertisement

दिल्ली CM आवास को लेकर बीजेपी की तरफ से लगाए गए थे गंभीर आरोप

दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सीएम हाउस को लेकर कई आरोप लगाए थे. बीजेपी के मुताबिक, कोविड काल के पीक के 16 माह के दौर में अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि आवास के लिए खरीदे गए आठ नए पर्दों में से एक की कीमत 7.94 लाख रुपये से अधिक है जबकि सबसे सस्ता पर्दा 3.57 लाख रुपये का है. पात्रा ने कहा दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि 1.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मार्बल (संगमरमर) वियतनाम से लाए गए थे, जबकि पूर्व-निर्मित लकड़ी की दीवारों पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे Pappu Yadav | Bihar | patna
Topics mentioned in this article