गिरफ्तार मंत्री सत्येंद्र जैन की चेहरे पर लगी चोट की तस्वीर वायरल, CM केजरीवाल ने पूछने पर कही यह बात

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो  रही है और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उनके समर्थन में टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक देने वाला शख्स.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सत्येंद्र जैन की ये तस्वीर हो रही है वायरल

ईडी द्वारा अरेस्ट किए गए मंत्री सत्येंद्र जैन की वायरल हुई तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वायरल फोटो में सत्येंद्र जैन जो अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं एक कार में दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खून जैसा कुछ लगा दिख रहा है. इसी तस्वीर ने उन अटकलों को हवा दी कि उनके मुंह के पास चोट थी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "वह ईडी की हिरासत में है और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हमारा कोई सीधा संपर्क नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं. उन्हें कल अस्पताल ले जाया गया था. अब अस्पताल में जो कुछ भी हुआ हो. जब उन्होंने थोड़ा बेहतर महसूस किया, उन्हें वापस ले जाया गया.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो  रही है और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उनके समर्थन में टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक देने वाला शख्स.

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक सदस्य विकास योगी ने लिखा कि ये वो इंसान है जिसने मोहल्ला क्लीनिक बनाया है.  लोगों की ईमानदारी से सेवा की है. भाजपा वालों एक दिन भगवान सबका हिसाब करेगा.

Advertisement

आप नेता संजय सिंह ने लिखा कि ये वो शख़्स है जिसने देश को मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया. पांच फ्लाईओवर्स के निर्माण में दिल्ली की जनता का 300 करोड़ रु बचाया.@SatyendarJain की ये तस्वीर मोदी और उनकी मैना (ED) पर काला दाग है. ये देश तुम लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा.

सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. वे 13 जून (सोमवार) को ईडी की हिरासत में रहेंगे. इससे पहले केजरीवाल और आप ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके पार्टी नेताओं को फर्जी आरोपों में निशाना बना रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article