"जब ऊपरवाला अपनी झाड़ू चलाता है तो...", MCD चुनाव टालने पर बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. पंजाब चुनाव के बाद जब एमसीडी चुनाव होने थे, तो उस समय इनको लगा इनका सफाया हो जाएगा. इसलिए यह सारी नौटंकी की. आखिरी समय पर चुनाव आयुक्त को चुनाव का ऐलान करने से रोक दिया गया.'

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव टाले जाने को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह लोग जो मनमर्जी कर रहे हैं, ऊपरवाला सब देख रहा है. इनके पाप का घड़ा भर चुका है. जब ऊपरवाला अपनी झाड़ू चलाता है, तो सारे के सारे वाइप आउट हो जाते हैं. अभी जितनी मनमर्जी करनी है कर लें. जल्द ही इनका सफाया होगा. जनता आम आदमी पार्टी के साथ है.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. पंजाब चुनाव के बाद जब एमसीडी चुनाव होने थे, तो उस समय इनको लगा इनका सफाया हो जाएगा. इसलिए यह सारी नौटंकी की. आखिरी समय पर चुनाव आयुक्त को चुनाव का ऐलान करने से रोक दिया गया.' 

उन्होंने कहा, 'वो लोग बिल लेकर आए और तीनों एमसीडी को एक कर दिया. वार्ड परिसीमन भी बिल्कुल गड़बड़ किया है. एक वार्ड में कहीं 90,000 लोग हैं, तो कहीं एक वार्ड में 30,000 लोग हैं. बहुत गड़बड़झाला है.'

हमारी सरकार ने नया प्रयोग किया
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार में हमारा एक थिंक टैंक है, जिसका नाम डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन है. यह नया प्रयोग हमने अपनी नई सरकार में किया था. आज से 7 साल पहले इसका गठन किया गया था. जिसका काम केवल यह था कि अगर सरकार में हमें कोई नई योजना लेकर आनी है. नया प्रोजेक्ट लेकर आना है; तो उस पर सोचना, डिजाइन करना, सलाह करने का काम डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन करेगा.' उन्होंने कहा, 'आज एक चीज देखने में आती है कि दिल्ली सरकार जितने काम करती है, जितनी योजना चलाती है वह अक्सर सफल होती है. बाकी सरकार में देखा गया कि सरकार योजना तो बहुत अच्छी लगती है, लेकिन वह सारी योजना जमीन पर जाकर फेल हो जाती है.'


कोरोना के समय DDC ने किया शानदार काम
डीडीसी की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना काल में डीडीसी ने शानदार काम किया है. नौकरी मांगने वाले और नौकरी देने वाले लोगों का संगम डीडीसी ने करवाया है. कोरोना के दौरान हम चाहते थे कोई भी भूख से न मरे. हमने मुफ्त राशन देने की योजना बनाई, जिसमें बहुत सारी चुनौतियां थी. अगर हम यूं ही कह देते कि ऐसे ही जा कर राशन ले लीजिए तो मार काट मच जाती. इन सब चीजों को हैंडल करने का काम डीडीसी ने किया.' उन्होंने कहा, 'कोरोना में एक-एक एंबुलेंस को आने में 55 मिनट लग रहे थे. जिस में सुधार करके उन्होंने 18 मिनट किया. सिस्टम को ठीक किया और नई एंबुलेंस भी लेकर आए.'

LG के जैस्मिन शाह को नोटिस पर क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि उपराज्यपाल ने गलत किया है. ये LG के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है. कैबिनेट ने वो पद बनाया है.'

Advertisement

दिल्ली में सीसीटीवी का घना नेटवर्क
अपनी सरकार के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरी दिल्ली में जो सीसीटीवी का नेटवर्क लगा है, उसने दुनिया के बड़े-बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है. इतना घना सीसीटीवी नेटवर्क है, इसको भी डीडीसी ने डिजाइन किया.'

ये भी पढ़ें-

IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी यादव को चेतावनी के साथ मिली राहत

Featured Video Of The Day
Election Commission On Rahul Gandhi: Voter 'जिंदा' या 'मुर्दा', आज उठा पर्दा? | SIR | Elections
Topics mentioned in this article