केजरीवाल और मान भोपाल में 14 मार्च को ‘AAP’ के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे

आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 14 मार्च को भोपाल आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में आप की यह चुनावी रैली होगी. मध्य प्रदेश के लोग बदलाव के लिए मतदान करना चाहते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संदीप पाठक ने दावा किया कि आप मध्य प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. (फाइल फोटो)
भोपाल :

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 मार्च को भोपाल में आयोजित एक रैली में मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीट पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी. 

पाठक ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 14 मार्च को भोपाल आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में आप की यह चुनावी रैली होगी. मध्य प्रदेश के लोग बदलाव के लिए मतदान करना चाहते हैं.''

संदीप पाठक ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में मध्य प्रदेश में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का हवाला दिया और कहा कि आप मध्य प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. 

पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता आज खुद को ठगा महसूस कर रही है और तीसरा विकल्प तलाश रही है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों का बाजार लगा है जहां कांग्रेस बिक रही है और भाजपा ख़रीद रही है, लेकिन इन दोनों ही दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है. 

उन्होंने कहा, 'लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को पर्याप्त समय दिया, लेकिन दोनों ने उनका कोई भला नहीं किया है. इसलिए, लोग अब मध्य प्रदेश में आप की ओर देख रहे हैं.'

Advertisement

आप नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों पर काम किया जाएगा. 

पाठक ने कहा कि आप तेजी से देश में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी है और केवल 10 वर्षों में दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाकर तथा गुजरात में प्रभावशाली प्रदर्शन करके एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. 

Advertisement

आप के दो नेताओं (मनीष सिसोदिया और सत्येद्र जैन) के जेल में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक गंदी राजनीति के कारण है और इसके तहत साफ-सुथरे और अच्छे लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख केजरीवाल के मध्य प्रदेश दौरे के बाद शीघ्र ही प्रदेश में पार्टी संगठन की घोषणा कर दी जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मिले मनीष सिसोदिया के विभाग, उपराज्‍यपाल ने दी मंजूरी
* मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री, आप कौन हैं? : अरविंद केजरीवाल vs उपराज्यपाल
* "उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं, जो हमारा होमवर्क जांचेंगे...": CM अरविंद केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?