कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले जगन गुर्जर की तलाश में करीब 150 पुलिसकर्मी जुटे

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर द्वारा जान से मारने का वीडियो जारी करने के बाद राजस्थान पुलिस के करीब 150 पुलिसकर्मी (Police) पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और दो अन्य पड़ोसी राज्यों में उसकी तलाश में जुटे हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पुलिस का एक दल मध्यप्रदेश में दो ड्रोन के जरिये उसकी तलाश कर रही है. 
धौलपुर:

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर द्वारा जान से मारने का वीडियो जारी करने के बाद राजस्थान पुलिस के करीब 150 पुलिसकर्मी (Police) पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और दो अन्य पड़ोसी राज्यों में उसकी तलाश में जुटे हुए है. डकैत द्वारा विधायक को 24 जनवरी को दी गयी धमकी पर पलटवार करते हुए विधायक मलिंगा ने भी डकैत चुनौती दी है. स्थिति को देखते हुए धौलपुर जिला पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और कुख्यात डकैत की तलाश के लिये राजस्थान, मध्यप्रदेश, और उत्तरप्रदेश में चंबल के बीहडों और अन्य क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया. 

पुलिस ने बताया कि पुलिस का एक दल मध्यप्रदेश में दो ड्रोन के जरिये उसकी तलाश कर रही है. धौलपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘150 से अधिक पुलिसकर्मी डकैत के तलाशी अभियान में शामिल हैं. टीमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुए है और गुर्जर की तलाश कर रही है . डकैत के खिलाफ अब तक 123 मामले दर्ज हुए है.''

राजस्‍थान BJP प्रमुख सतीश पूनिया का ऐलान, 'राज्‍य में पार्टी की सरकार बनने तक न साफा-माला पहनूंगा, न शाम का.. '

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर पर इनाम की राशि को बढाकर 50 हजार रूपये कर दी है और वह पिछले साल जमानत पर जेल से बाहर आया था और उसने 24 जनवरी को एक धमकी भरा वीडियो जारी कर उसे सोशल मीडिया पर वारयल किया था. वीडियो में पूर्व डकैत गुर्जर ने कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी. कांग्रेस विधायक ने भी एक अन्य वीडियो जारी कर डकैत को सामने आने की चुनौती दी थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम स्थानीय लोगों पर नजर बनाये हुए है जिन पर उनके मुखबिर के रूप में काम करने का संदेह है, जबकि अन्य टीमें चंबल के बीहड़ों में डकैत के तलाशी अभियान में जुटी है. धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के थानाधिकारी आशुतोष चारण ने बताया कि ‘‘ हमें कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चंबल के बीहडों में तलाश अभियान के संचालन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हमारी टीमें उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश में भी चंबल के बीहडों में डकैत की तलाश कर रही है. ''

Advertisement

उन्होंने बताया कि धौलपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इलाके में पुलिस की आवाजाही की सूचना आगे दे रहा था.  तलाशी अभियान के अलावा, डकैत गुर्जर पर दबाव बनाने के लिये उसके द्वारा धौलपुर के 220 वन भूमि क्षेत्र में किये गये विभिन्न अतिक्रमणों को मुक्त करवाया गया है. उसके दो भाई जेल में है जबकि तीसरे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. बाडी से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र था जिसके तहत डकैत गुर्जर ने उन्हें धमकाया है. सिंह ने कहा कि ‘‘मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम रहा हूं. मुझे डर क्यों होना चाहिए? मैंने भी उसे मेरे पास आने की चुनौती दी है.''

Advertisement

अलवर की लड़की के पिता का आरोप : घटना को हादसा मानने के लिए दबाव डाल रही है पुलिस

उन्होंने कहा कि ‘‘ यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक षडयंत्र के अलावा और कुछ नहीं है. वह मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी के हाथों में खेल रहा है.''थानाधिकारी चारण ने बताया कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और उसे पहली बार 2001 में गिरफ्तार किया गया था और वह 2008 में तब सुर्खियों में आया था जब उसने धौलपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि, बाद में उसने आत्मसमपर्ण कर दिया था. उसकी तीन पत्नियां है. उसमें से एक उसके साथ अपराध में शामिल रही है और वह कुछ साल पहले मध्यप्रदेश में एक पुलिस मुठभेड में घायल हो गई थी.

बारिश के बीच ट्रैक्टर पर बैठकर प्रियंका गांधी ने किया जनसंपर्क

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla