MRSAM Missile: दुश्मन पर अचूक हमला करने वाली मिसाइल का परीक्षण सफल, जानें इसकी खासियतें

भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिसाइल ने लक्ष्य पर किया सीधा सटीक निशाना
नई दिल्ली:

भारत ने आज मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा (Odisha) के बालासोर के तट किया गया. परीक्षण में मिसाइल ने बहुत दूर से लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया. डीआरडीओ के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई रेंज की इस मिसाइल ने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया.

डीआरडीओ ने एक ट्वीट में कहा, "एमआरएसएएम-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का आईटीआर बालासोर, ओडिशा से करीब साढ़े दस बजे परीक्षण किया. DRDO के अनुसार, मिसाइल से सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया. डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा, "यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है."

इस परीक्षण को बेहद खास माना जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 23 मार्च को अंडमान और निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. ब्रह्मोस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को मारा. इस मिसाइल को DRDO ने इजरायल के IAI कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. 

ये भी पढ़ें: दो साल बाद फिर शुरू हुईं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोविड की पहली लहर के साथ ही लगाई गई थी रोक

एक जानकारी के मुताबिक MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) का वजन करीब 275 किलोग्राम होता है. वहीं इसकी लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है. जबकि इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड यानी हथियार लोड किया जा सकता है. यह मिसाइल लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है. इसकी रेंज में आने पर किसी यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल का बचना लगभग नामुमकिन ही है.

Advertisement

VIDEO: Covishield वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप को कम करने की सिफारिश

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं