सेना ने सिक्किम से 800 से ज्यादा पर्यटकों को किया रेस्क्यू, बर्फबारी की वजह से ऊंचाई पर थे फंसे

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा चलाया गया बचाव अभियान (Indian Army Rescue Operation For Sikkim Tourist) देर शाम तक जारी रहा और फंसे हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेना ने सिक्किम से 800 पर्यटकों को किया रेस्क्यू
नई दिल्ली:

भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को पूर्वी सिक्किम (Indian Army Rescue Operation For Sikkim Tourist) में ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे हुए 800 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बर्फबारी और खराब मौसम के कारण ये पर्यटक पूर्वी सिक्किम के विभिन्न इलाकों में फंस गए थे, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सात बार के विधायक, मंत्री पद का व्यापक अनुभव

भारतीय सेना ने पर्यटकों को बचाया

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा चलाया गया बचाव अभियान देर शाम तक जारी रहा और फंसे हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि सभी पर्यटकों को आश्रय, गर्म कपड़े, चिकित्सा सहायता और गर्म भोजन प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को ठहराने के लिए सैनिकों ने अपनी बैरक खाली कर दीं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पहली बार बने विधायक, RSS के हैं करीबी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल