बठिंडा मिलिटरी स्टेशन फायरिंग में सेना ने दर्ज कराई FIR, दो नकाबपोशों की तलाश जारी

पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद उन दो लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें इंसास राइफल और कुल्हाड़ी के साथ घटनास्थल पर देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम कर रही जांच (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग के संदिग्ध दो नकाबपोशों की तलाश जारी है. सेना के मेजर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कुर्ता पायजामा, चेहरे पर नकाब लगाए दो हमलावरों का ज़िक्र किया गया है. ये भी बताया गया कि ग़ायब हुई इंसास राइफ़ल भी मिल गई हैं. पुलिस ने बताया कि बठिंडा छावनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बठिंडा केस की एफ़आईआर की कॉपी...
बठिंडा में बुधवार तड़के फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई. NDTV को बठिंडा केस की एफ़आईआर की कॉपी मिली है. ये एफआईआर, सेना के मेजर ने दर्ज करवाई है. एफ़आईआर के मुताबिक, सुबह 4:30 बजे मेस के पास बैरक एरिया में फ़ायरिंग की सूचना मिली. बताया गया कि कुर्ता-पजामा पहने हुए अज्ञात नकाबपोश देखे गए. उनमें से एक शख़्स के हाथ में इंसास राइफ़ल थी और दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी. फ़ायरिंग के बाद नकाबपोश जंगल में भाग गए. प्राथमिकी के मुताबिक इसके बाद सेना के दो अधिकारी बैरक में गए तो एक कमरे में सागर बन्नी (25) और योगेश कुमार जे.(24) को खून से लथपथ देखा जबकि दूसरे कमरे में कमलेश आर.(24), और संतोष एम नागराल (25) के शव पड़े थे। उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे.

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम कर रही जांच 
सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सर्च टीम ने मैगज़ीन के साथ इंसास राइफ़ल बरामद कर ली है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है और साथ ही और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फ़ॉरेंसिक विश्लेषण करेगी.

शुरुआत में पुलिस ने संकेत किया कि था कि यह घटना ‘आपसी गोलीबारी' की है लेकिन बाद में अधिकारियों ने कहा कि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. समझा जाता है कि सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है. सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना की सहायता से पुलिस घटना की जांच कर रही है और इसके अलावा ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के जरिये भी पूरे प्रकरण की जांच की जायेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
बिहार में शराब की खपत घट जाने का क्या आपके पास है कोई आंकड़ा : न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा
आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी की करीब 127 करोड़ रुपये की दो दर्जन ‘बेनामी' संपत्तियों की पहचान की

Advertisement
Topics mentioned in this article