मध्य प्रदेश के शिवपुरी में IAF का मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित, जांच के आदेश दिए गए

IAF Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में IAF का मिराज 2000 क्रैश हो गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. IAF ने जानिए क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हादसे के बाद पूरा विमान धूं धूं कर जल रहा था.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सेना का विमान क्रैश हुआ है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. ग्वालियर के भैसा गांव में हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे. वहां जाकर देखा तो पूरा विमान धूं धूं कर जल रहा था. आसपास लोगों ने तलाश की तो पायलट नजर आए. उनकी हालत भी खराब थी. वो अचेत थे. ग्रामीणों ने उन पर पानी वगैरह मारकर होश में लाने की कोशिश की. 

हादसे के कारण मौके पर भीड़ बढ़ती ही गई. वायुसेना की तरफ से भी इस पर अब बयान आ गया है. 

IAF की तरफ से कहा गया है, "भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं."

मिराज 2000 भारत का एक महत्वपूर्ण फाइटर जेट है. इसने कई महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम दिया है.

Featured Video Of The Day
Corona Update: Dr. Guleria से जानिये, क्या कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की ज़रूरत है? | COVID 19