हादसे के बाद पूरा विमान धूं धूं कर जल रहा था.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सेना का विमान क्रैश हुआ है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. ग्वालियर के भैसा गांव में हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे. वहां जाकर देखा तो पूरा विमान धूं धूं कर जल रहा था. आसपास लोगों ने तलाश की तो पायलट नजर आए. उनकी हालत भी खराब थी. वो अचेत थे. ग्रामीणों ने उन पर पानी वगैरह मारकर होश में लाने की कोशिश की.
हादसे के कारण मौके पर भीड़ बढ़ती ही गई. वायुसेना की तरफ से भी इस पर अब बयान आ गया है.
IAF की तरफ से कहा गया है, "भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं."
मिराज 2000 भारत का एक महत्वपूर्ण फाइटर जेट है. इसने कई महत्वपूर्ण मिशनों को अंजाम दिया है.
Featured Video Of The Day
बिहार चुनाव: Nitish-Tejashwi नहीं, ये 7 मुद्दे तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार? | Bihar Election 2025