कश्मीर के बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम

सीमापार से घुसपैठ के बीच जमकर फायरिंग (Firing) हुई. मुठभेड़ वाली जगह पर पाक सेना का क्वैडकॉप्टर ( ड्रोन ) भी उड़ता दिखाई दिया. रिमोट से संचालित यह ड्रोन तुरंत वापस पाक की ओर चला गया. इससे साफ है कि अभी भी पाक आर्मी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कश्मीर के बारामूला में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने इसे विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि सेना ने घने जंगल वाले इलाके से संभावित बरामदगी के लिए तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर हुई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की ओर से घटना स्थल पर एक ‘क्वाडकॉप्टर' उड़ाया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों द्वारा इसे निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानियों ने ‘क्वाडकॉप्टर' को वापस बुला लिया. अधिकारियों ने कहा कि ‘क्वाडकॉप्टर' के इस्तेमाल से आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के बीच मिलीभगत और घुसपैठ की कोशिशों के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा सहायता प्रदान करने की बात का पता चलता है.

हाल ही में 6 मई को जम्मू-कश्मीर में बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था. इलाके में कई आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी. सभी सेना ने चारों तरफ से आतंकियों को घेर लिया था. मौके पर भारी पुलिस फोर्स और सेना के जवानों को लगाया गया था. जवाबी कार्रवाई में एक आंतकी मारा गया था, जिसकी पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई थी. आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था. उसके पास से एक AK-47 राइफल बरामद हुई थी.

इसके पहले 4 मई को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस ने कहा कि एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी स्थानीय हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबंधित हैं. उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई थी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित हैं और उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है. दोनों मार्च 2023 में आतंकवाद में शामिल हो गए थे.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article