क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान के बाद अरबाज मर्चेंट जेल से रिहा

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की ओर से क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को रविवार को मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया. मर्चेंट को बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के तीन दिन बाद रिहा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आर्यन खान और मुनमुन धामेचा के साथ मर्चेंट को मिली थी जमानत
मुंबई:

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की ओर से क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को रविवार को मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया. मर्चेंट को बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के तीन दिन बाद रिहा किया गया है. उच्च न्यायालय ने गुरुवार को इसी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और फैशन मॉडल मुनमुन धामेचा के साथ मर्चेंट को जमानत दी थी. आर्यन खान को शनिवार को आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया था, जबकि धामेचा रविवार को भायखला महिला कारागार से बाहर निकली. मर्चेंट को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार को बाद में रिहा किया गया.

ढोल-नगाड़ों से हुआ आर्यन खान का स्वागत तो बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- 'फिल्म के बिना ही स्टार...'

जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने जमानत के लिए सख्त शर्तें रखी हैं. लेकिन अधिवक्ता होने के नाते मैं आश्वस्त करता हूं कि इन शर्तों का अनुपालन किया जाएगा. हम नियम-कायदों का अनुपालन करना चाहेंगे. वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जो उसके खिलाफ जाए.''

आर्यन खान ने बदल डाली अपनी इंस्टाग्राम की तस्वीर, फैन्स रह गए हैरान

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर के बाद जमानत पर उच्च न्यायालय के विस्तृत आदेश की प्रति प्राप्त हुई थी जिसमें आर्यन खान, मर्चेंट और धामेचा पर जमानत के लिए 14 शर्तें लगाई गई थीं. इसके साथ ही प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की एक या दो जमानत भरने के लिए कहा गया था. 

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी मिलीं रामदास अठावले से

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tauqeer Raza के भाई Tausif Raja Khan की खुली धमकी! Bareilly Violence के बाद Buldozer Action से खफा
Topics mentioned in this article