जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च को पूरी होगी

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिये आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और यह 12 मार्च को समाप्त होगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिये आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और यह 12 मार्च को समाप्त होगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) 2023 का दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा और इसमें 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल सुरक्षित दिवस के रूप में तय किये गए हैं.

एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा के शहर, प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम घोषित करने की तिथि के बारे में अग्रिम जानकारी पोर्टल पर उपयुक्त समय पर दी जायेगी.''

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Navy seizes Russian Oil Tanker, Atlantic Ocean में हफ्तों चला अमेरिका-रूस का 'लुका-छिपी' का खेल
Topics mentioned in this article