'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने विरोध करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'द केरला स्टोरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं है.बल्कि एक बहुत बड़े षड्यंत्र को बेनक़ाब करती है. इस फ़िल्म का जो विरोध करते हैं वो लोग PFI का समर्थन करते हैं, आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, ISIS का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, कुछ लोग जो बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने धर्म में ले जाना चाहते हैं उन्हें बेनकाब करने का काम यह फिल्म करती है.
गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से लगातार फिल्म को सही ठहराया जा रहा है. वहीं कुछ विपक्षी दल इसे गलत बता रहे हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई के एक नेता ने शनिवार को कॉलेज की छात्राओं के लिए हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखने के लिए मुफ्त शो का आयोजन किया था.
इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्य में ‘द केरला स्टोरी' को कर मुक्त करने की घोषणा की है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए इस फिल्म का इस्तेमाल किया था और फिल्म को आतंकवादी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था.
चौहान ने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन के खिलाफ पहले ही कानून बना चुके हैं. चूंकि यह फिल्म जागरूकता पैदा करती है, इसलिए सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. माता-पिता, बच्चों और बेटियों को इसे देखना चाहिए. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार फिल्म ‘द केरला स्टोरी' को कर मुक्त करने जा रही है.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म ‘लव जिहाद', धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिशों और उसके ‘घृणित' चेहरे को उजागर करती है.
ये भी पढ़ें-