शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसे लेकर भगवंत मान ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ये नंबर जारी कर रहे हैं. यह आज 23 मार्च को जारी करना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है. इस पर कोई रिश्वत मांगे या कोई भ्रष्टाचार करे तो उससे जुड़े वीडियो और शिकायत दी जा सकती है. 9501 200 200 पर व्हाट्सऐप करके अब पंजाब के लोग भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे.
Koo AppThe AamAadmiParty is implementing its guarantees step by step every day. A few days back, the Hon'ble Chief Minister had asked Sardar Bhagwant Singh Mann to issue a number regarding corruption. The number(9501200200)has been renamed as Anti Corruption Action Line. Anyone can send evidence of corruption to this number through audio or video message. Action will be taken if the evidence is accurate.- Advocate Harpal Singh Cheema (@Advocate_Harpal_Singh_Cheema) 23 Mar 2022
इससे पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है.''मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक फैसला है.'' उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर संविदा कर्मियों की सेवाएं नियमित करने का वादा किया था. उन्होंने विधानसभा के अगले सत्र से पहले इस संबंध में विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है ताकि उसे विधानसभा में पारित कराया जा सके और उसे लागू किया जा सके.
'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से भर्ती के लिए संविदा और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और फैसले लिए जाएंगे. गौरतलब है कि मान ने कुछ दिन पहले सरकारी विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने की भी घोषणा की थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 नौकरियां दी जाएंगी और बाकी भर्तियां अन्य विभागों में की जाएंगी.