शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर

इससे पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली:

शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसे लेकर भगवंत मान ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ये नंबर जारी कर रहे हैं. यह आज 23 मार्च को जारी करना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है. इस पर कोई रिश्वत मांगे या कोई भ्रष्टाचार करे तो उससे जुड़े वीडियो और शिकायत दी जा सकती है. 9501 200 200 पर व्हाट्सऐप करके अब पंजाब के लोग भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे.

इससे पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है.''मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक फैसला है.'' उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर संविदा कर्मियों की सेवाएं नियमित करने का वादा किया था. उन्होंने विधानसभा के अगले सत्र से पहले इस संबंध में विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है ताकि उसे विधानसभा में पारित कराया जा सके और उसे लागू किया जा सके.

Advertisement

'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला

भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से भर्ती के लिए संविदा और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और फैसले लिए जाएंगे. गौरतलब है कि मान ने कुछ दिन पहले सरकारी विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने की भी घोषणा की थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 नौकरियां दी जाएंगी और बाकी भर्तियां अन्य विभागों में की जाएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Visa के लिए 400 दिन का इंतजार क्या अब हो जाएगा कम? MEA Spokesperson Randhir Jaiswal क्या बोले?