महाराष्ट्र (Maharashtra) में जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान फिर एक बार चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई देखने मिल सकती है. इस लड़ाई का मैदान भी राज्य का बारामती होगा. राज्य के सियासी गलियारों में चर्चा है कि शरद पवार (Sharad Pawar), अपनी भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार को खड़ा कर सकते हैं. अजीत पवार पवार ने भले ही पिछले साल शरद पवार से बगावत कर दी, लेकिन उनके सगे भाई के लड़के युगेंद्र ने शरद पवार के प्रति अपना समर्थन जताया है.
युगेंद्र को अजीत पवार के खिलाफ उतारने की मांग
शरद पवार ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भी कुछ ऐसा ही किया था. तब नतीजे आने के बाद जब पवार ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की थी और उस वक्त उनकी बगल में पहली बार रोहित पवार नजर आए थे. रोहित, शरद पवार के पोते हैं. उस मौके के बाद रोहित अक्सर शरद पवार के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में नजर आने लगे. उसी साल हुए विधानसभा चुनाव में रोहित पवार को टिकट दे दिया गया और वे कर्जत-जामखेड़ सीट से विधायक चुने गए.
अजीत पवार को हराना टेढ़ी खीर होगा साबित
हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच हुआ था. भले ही यह जंग ननद-भाभी के बीच की देखी गई हो, लेकिन असल में यह लड़ाई शरद पवार और अजीत पवार के बीच थी. इस लड़ाई में बड़े पवार ने बाजी मार ली, लेकिन जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खेल अलग हो सकता है. 2019 का विधानसभा चुनाव अजीत पवार 1 लाख 65 हजार मतों के अंतर से जीते थे और उन्हें 83 फीसदी वोट मिले थे. ऐसे में अगर शरद पवार, युगेंद्र को अजीत पवार के सामने उतारने की सोच रहे हैं तो यह लड़ाई उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.
युगेंद्र के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में पवार परिवार के एक और सदस्य की एंट्री हो जाएगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी एक और पवार की एंट्री हुई थी, जब अजीत पवार ने अपने बेटे पार्थ को मावल लोकसभा सीट से उतारा था, लेकिन पार्थ वो चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें :
* नई सरकार के नए कर्णधार, इन सहयोगियों के हाथ BJP का दारोमदार, जानिए किसे मिली कितनी सीटें
* "उन लोगों से हाथ नहीं मिला सकता, जो संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते" : शरद पवार का पीएम मोदी पर पलटवार
* शरद पवार नीत NCP ने अजित की पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं : रोहित पवार