मणिपुर में शांति प्रकिया के लिए एक और विद्रोही समूह ने किए हस्ताक्षर: केंद्र 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इसके साथ ही संगठन के अधिकांश सदस्यों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने की दिशा में एक कदम उठाया है. इस घटनाक्रम से मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के भारत सरकार के प्रयासों को गति मिलने की संभावना है.‘ 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एनआरएफएम के 25 नेता और कैडर हथियारों के साथ मणिपुर में शांति लाने के लिए काम कर रहे हैं
नई दिल्ली:

मणिपुर (Manipur) में घाटी स्थित सबसे पुराने सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (United National Liberation Front) द्वारा केंद्र के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक हफ्ते बाद एक और मैतेई समूह नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट मणिपुर (National Revolutionary Front Manipur) अब शांति प्रक्रिया में शामिल हो गया है. एनआरएफएम के कम से कम 25 नेता और कैडर 25 हथियारों के साथ मेजर बोइचा (NRFM आर्मी स्टाफ
के उप प्रमुख) के नेतृत्व में एक मैतेई भूमिगत संगठन UNLF में शामिल हो गए हैं और मणिपुर में शांति लाने के लिए काम कर रहे हैं. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इसके साथ ही संगठन के अधिकांश सदस्यों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने की दिशा में एक कदम उठाया है. इस घटनाक्रम से मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के भारत सरकार के प्रयासों को गति मिलने की संभावना है.‘ 

मंत्रालय के अनुसार, NRFM (जिसे पहले यूनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट कहा जाता था) का गठन 11 सितंबर, 2011 को मैतेई यूजी संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी के तीन गुटों के कैडरों द्वारा किया गया था.

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘इसके वरिष्ठ नेता पड़ोसी देश के ठिकानों से संचालित होते थे और मणिपुर घाटी के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और जबरन वसूली में शामिल थे. इससे अन्य मैतेई यूजी संगठनों को शांति प्रक्रिया में शामिल होने और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को आगे बढ़ाने के अलावा मोदी सरकार के ‘उग्रवाद मुक्त और समृद्ध पूर्वाेत्तर‘ के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलने की संभावना है.‘

क्षेत्र के सबसे पुराने विद्रोही समूह UNLF के साथ शांति समझौते पर पिछले बुधवार को हस्ताक्षर किए गए, जिससे छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन का अंत हो गया.  UNLF के पामबेई गुट के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक बताया, जिसमें कहा गया कि मणिपुर के सबसे पुराने विद्रोही समूह ने हिंसा त्यागने और मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है. 

शाह ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें कैडर अपने हथियार आत्मसमर्पण करते हुए देखे जा सकते हैं. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राज्य में मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले केएच पामबेई समूह के पास केवल 65 कैडर हैं, जबकि कोइरेंग के नाम से मशहूर केएच अचौ सिंह के नेतृत्व वाले गुट का 300 कैडर पर नियंत्रण है.‘ उनके मुताबिक, छोटे गुट ने समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि बड़े गुट ने इससे दूर रहने का फैसला किया.

Advertisement

अधिकारी ने आगे कहा, 'कोइरेंग गुट के अधिकांश कैडर वर्तमान में म्यांमार में अंतरराष्ट्रीय सीमा से परे स्थित हैं. कहा जाता है कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हालिया जातीय संघर्ष के दौरान पामबेई के लोग मणिपुर में घुस गए हैं.' 

ये भी पढ़ें : 

* मणिपुर हिंसा से प्रभावित 284 छात्रों के लिए नई उम्मीद, सुप्रीम कोर्ट ने दिए 3 विकल्प
* "हमें लगा अब नहीं बचेंगे": मणिपुर के कपल पर दिल्ली में सरेआम हमला, लात-घूसों से जमकर पीटा, FIR दर्ज
* मणिपुर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18.85 करोड़ रुपये लूटे

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया
Topics mentioned in this article