कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर जारी विवाद के बीच एक और कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या

एक जांच अधिकारी ने NDTV को बताया, "गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शुक्रवार को अप्राकृतिक मौत के लिए मामला दर्ज किया गया." 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विपक्षी पार्टी कांग्रेस 'पेसीएम' कैंपेन के साथ लगातार मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है.
बेंगलुरु:

राजधानी बेंगलुरु से 70 किलोमीटर दूर कर्नाटक के टुमाकुरु जिले में एक और कॉन्ट्रैक्टर ने आत्महत्या कर ली है. अगले साल होने वाले बड़े चुनावों से पहले बसवराज बोम्मई की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को फिर इस घटना ने जिंदा कर दिया है. वे 50 साल के थे. 

कॉन्ट्रैकटर की पहचान टीएन प्रसाद के रूप में हुई है. उन्हें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 16 करोड़ रुपये की सरकारी योजना पर काम करना था. बता दें कि इसी साल अप्रैल माह में केएस इश्वरप्पा को राज्य कैबिनेट से एक कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या के बाद हुए विवाद के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. 

इश्वरप्पा, जिन पर लगे आरोप अब हट चुके हैं पर उक्त कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस केस हुआ था. आरोप लगा था कि वो कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या के पूरी तरह जिम्मेदार हैं. 

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस 'पेसीएम' कैंपेन के साथ लगातार मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बोम्माई की अगुआई वाली सरकार जनता के कामों के करने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है.   

इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के अभियान को "ईविल डिजाइन" और "राजनीति से प्रेरित काम" के रूप में खारिज कर दिया है.

मौजूदा मामले में, पुलिस सूत्रों का कहना है कि, ठेकेदार बकाया चुकाने में सरकार की विफलता के कारण उदास था, और साहूकारों के दबाव ने उसे एक निरीक्षण बंगले में अपना जीवन समाप्त करने का चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया, उसी इमारत का वह जीर्णोद्धार कर रहा था. 

Advertisement

एक जांच अधिकारी ने NDTV को बताया, "गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शुक्रवार को अप्राकृतिक मौत के लिए मामला दर्ज किया गया." 

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood Actor Mukul Dev Last Rites: मुकुल देव की आखिरी Social Media Post देख रोए फैंस | Funeral
Topics mentioned in this article