'72 साल की उम्र है और दूसरी...' अनिल देशमुख ने आज भी ED के सामने पेश होने में जताई असमर्थता

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर रहने में असमर्थता जताई है. उन्होंने इस बाबत पत्र लिखकर ED को सूचित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज भी ED के सामने हाजिर रहने में असमर्थता जताई (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर रहने में असमर्थता जताई है. उन्होंने इस बाबत पत्र लिखकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) को सूचित किया है. बकौल देशमुख, मेरी उम्र 72 साल है और कई दूसरी बीमारियों से ग्रसित हूं. उन्होंने कहा कि अगर ED चाहे तो ऑडियो या वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज करा सकती है. बताते चलें कि मामला कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत और उगाही से जुड़ा है जिसके आरोप लगने के बाद देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया था. 

Read Also: अनिल देशमुख को बार मालिकों से 4 करोड़ से ज्यादा रकम मिली : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पर ईडी का दावा

इस मामले को लेकर पूर्व गृहमंत्री ने दाखिल की गई ECIR की कॉपी मांगी है. साथ ही अपने पत्र में लिखा कि समन में यह साफ नहीं हैं कि मुझे क्यों बुलाया जा रहा है. मुझे मीडिया से जानकारी मिली है कि ED ने मुझसे जुडे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि  ECIR की कॉपी दिए बिना व्यक्तिगत रुप से पेश होने के लिए कहना ED की मंशा पर सवाल खड़ा करती है. इसके अलावा अनिल देशमुख ने ED से अपील की है कि वह बताए कि उसे जांच के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए. 

Advertisement

Read Also: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री को ईडी ने दोबारा किया तलब, वसूली रैकेट के केस में बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब है कि IPS ऑफिसर परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई के बार और रेस्त्रां से हर महीने 100 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही के निर्देश दिए थे. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर CBI द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और फिर शुरुआती जांच के बाद ED ने देशमुख और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश
Topics mentioned in this article