VIDEO : मुख्यमंत्री ने महिला और उसके बेटे की मदद के लिए रोका अपना काफिला

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने काकीनाडा जिले के तुनी की अपनी यात्रा के दौरान भीड़ के बीच एक महिला को देखा जो अपने बेटे को गोद में लिए हुए थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को एक महिला और उसके बीमार बेटे से मिलने के लिए अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और फिर उनकी मदद की. 

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने काकीनाडा जिले के तुनी की अपनी यात्रा के दौरान भीड़ के बीच एक महिला को देखा जो अपने बेटे को गोद में लिए हुए थी. महिला अपने बेटे की बीमारी के लिए मदद मांग रही थी. जिसे देखकर रेड्डी ने अपने काफिले को कुछ देर के लिए रोका और उससे बात की.

प्रतिपाडु निर्वाचन क्षेत्र के संखवरम मंडल के मंडपम गांव की रहने वाली महिला तनुजा ने मदद मांगने के लिए अपने बेटे की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को बताया.

बाद में उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल महिला और उसके बेटे की मदद करने का आदेश दिया.

Featured Video Of The Day
NIA Interrogation में Tahawwur Rana खोलेगा राज! कितना मुश्किल सच उगलवाना ? | Extradition
Topics mentioned in this article