आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का चचेरा भाई जबरन वसूली केस में गिरफ्तार

कडप्पा पुलिस ने ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के इस नेता की गिरफ्तारी की है. उन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रिश्वत लेने का आरोप है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायएसआर कांग्रेस प्रमुख और सीएम जगनमोहन रेड्डी ने ही मंगलवार को जांच के आदेश दिए थे
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीएम जगन मोहन रेड्डी के कजिन को एक निर्माण कंपनी को कथित तौर पर धमकी देने और इलाके में सड़क निर्माण कार्यों की अनुमति देने के बदले पैसे की मांग करने के आरोप में सोमवार को कडप्पा जिले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.खबरों के मुताबिक, वाईएस कोंडा रेड्डी को कथित तौर पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को धमकाने और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कडप्पा पुलिस ने ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के इस नेता की गिरफ्तारी की है. उन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रिश्वत लेने का आरोप है. मामले में वायएसआर कांग्रेस प्रमुख और राज्‍य के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने ही मंगलवार को जांच के आदेश दिए थे.

निर्माण कंपनी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की है और यह कडप्पा जिले में मुख्यमंत्री के पुलिवेंदुला निर्वाचन क्षेत्र की वेम्पल्ली-रायचोटी सड़क के पुनर्निर्माण में लगी हुई है.रिश्तेदार द्वारा कंपनी को धमकाये जाने की शिकायत मिलने के बाद जगन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद चक्रयापेट पुलिस ने आरोपी कोंडा रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.वाईएसआर कांग्रेस के स्थानीय नेता कोंडा रेड्डी के कॉल डेटा से पता चला कि उसने हाल के दिनों में निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को कई बार फोन किए थे.  (भाषा से भी इनपुट)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए