यमुनानगर (हरियाणा):
हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान बुधवार शाम जमा हुए लोगों पर रावण का पुतला गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. वीडियो में दिख रहा है कि यमुनानगर में दशहरा समारोह में कई लोग रावण के पुतले के करीब चले गए. इसके बाद, पुतला जलते समय उसके पास खड़े लोगों के ऊपर गिर गया.
हर साल दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को जलाकर पूरे देश में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'