'बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई...' : नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अमृता फडणवीस

पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) पर आरोप लगाए हैं कि उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने बुधवार को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का मकसद है कि वे अपनी काली कमाई और दामाद को बचा सकें.' बता दें, आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से नवाब मलिक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में सवाल उठा रहे हैं. बुधवार को भी नवाब मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. 

अमृता ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिगड़े नवाब ने-प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई...लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई, लक्ष्य इनका एक ही है, मेरे भई- बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!.'

नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान करते हुए कहा, 'उनकी नींद खो गई है, अब चैन खोने का वक़्त आ गया है, मिलते है आज सुबह 10 बजे.'

बता दें, पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) पर आरोप लगाए हैं कि उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक ने करोड़ों की ज़मीन 30 लाख में खरीदी. इस पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी प्रतिक्रिया भी दी थी. 

Advertisement

''मैं हाइड्रोजन बम गिराऊंगा'' : नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस को दी चेतावनी

नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दीवाली के बाद बम फोड़ूंगा, बम तो नहीं फूटा, लेकिन मैं बुधवार को अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम जरूर फोड़ूंगा. मैं बुधवार की सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी दूंगा. मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है.

नवाब मलिक के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से, '93 मुंबई ब्लास्ट के दोषियों से खरीदी ज़मीन : देवेंद्र फडणवीस

साथ ही उन्होंने बताया, 'कुर्ला की जमीन पर एक हाउसिंग सोसाइटी है. आरोप वाली जमीन पर हम किराएदार थे. सलीम पटेल से जमीन ली गई थी. सरदार वली खान का घर उसी कंपाउंड में था. 62 साल के जीवन में ऐसे आरोप नहीं लगे. फडणवीस को जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं. अगर आप कह मैंने किसी बम ब्लास्ट के दोषी से जमीन नहीं खरीदी. मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं.'

Advertisement

मुंबई में किसका-किससे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन?

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Sukma में जवानों से मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Topics mentioned in this article