भगोड़े अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया, इमीग्रेशन विभाग कर रहा है पूछताछ

पुलिस ने पिछले महीने अमृतपाल सिंह और उनके 'वारिस पंजाब दे' संगठन के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

अमृतसर एयरपोर्ट पर अमृतपाल की पत्नी.

अमृतसर (पंजाब):

खालिस्तानी समर्थक भगोड़ा अमृतपाल की पत्नी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है. उससे इमीग्रेशन विभाग पूछताछ कर रहा है. पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल की पत्नी लंदन जाने की फिराक में थी. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भगोड़े उपदेशक अमृतपाल सिंह की पत्नी को लंदन की उड़ान में सवार होने से पहले अमृतसर हवाई अड्डे पर रोका गया.

पंजाब पुलिस के सूत्र ने कहा, "अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. उनसे आव्रजन विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है."

Advertisement

अमृतपाल सिंह पिछले कुछ सालों से पंजाब में सक्रिय है और अक्सर सशस्त्र समर्थकों द्वारा घिरा देखा जाता है. वह खालिस्तानी अलगाववादी और आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का अनुयायी होने का दावा करता है और अपने समर्थकों के बीच "भिंडरावाले 2.0" के रूप में जाना जाता है.

अमृतपाल 18 मार्च को जालंधर में अपने भेष और वाहन बदल-बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बच गया था.

ये भी पढ़ें:
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राजस्थान में होने की आशंका, बॉर्डर जिलों में सर्च ऑपरेशन

"खालिस्तान समर्थक तत्व शरण नीति का कर रहे दुरुपयोग": भारत ने ब्रिटेन से कहा

अमृतपाल सिंह के राजस्थान में होने की खबर, हनुमानगढ़ और दूसरे इलाकों में तलाशी जारी

Topics mentioned in this article