आम्रपाली मामला : SC ने होमबायर्स को लेकर कहा- इन्हें लस्सी भी चाहिए और मलाई भी

जुलाई 2019 में अदालत ने आम्रपाली समूह का पंजीकरण रद्द कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान होमबायर्स पर शुक्रवार को टिप्पणी की. जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि उन्हें लस्सी भी चाहिए और मलाई भी चाहिए. होमबायर्स फ्लैट भी चाहते हैं लेकिन पैसे भी नहीं देना चाहते हैं. बस चाहते हैं कि NBCC फ्लैट बनाए और उन्हें दे. दरअसल, SC ने पूछा था कि घर खरीदने वाले अभी तक पैसे क्यों नहीं दे रहे हैं?

वकील एम एल लाहोटी ने कोर्ट को बताया कि इन लोगों ने ये फ्लैट कई साल पहले खरीदे थे. लेकिन इतने सालों में इन्हें कभी भी फ्लैट नहीं मिले. उनके पास अचानक इतनी बड़ी रकम कैसे आएगी. कोर्ट रिसीवर ने बताया कि 6 बैंकों का एक कंसोर्टियम बनाया गया है और यह अब से लगभग एक महीने में इन होमबायर्स को लोन जारी करने  की स्थिति में होगा. सुप्रीम कोर्ट ने रिसीवर को इन होमबॉयर्स को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था कि अगर वे समय पर पैसा जमा नहीं करते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.

नोटिस इन लोगों के लिए ऋण के लिए अनुरोध करते समय दस्तावेजों के रूप में मदद करेंगे. इससे लोन जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में 9,500 से अधिक खरीदारों को पंजीकरण करने और 15 दिनों में भुगतान करने या आवंटन रद्द करने का सामना करने के लिए कहा था.

जुलाई 2019 में, अदालत ने आम्रपाली समूह का पंजीकरण रद्द कर दिया था और खरीदारों के विश्वास को तोड़ने के लिए या भूमि के पट्टे रद्द करके इसे NCR में प्रमुख संपत्तियों से बाहर कर दिया था. SC ने तब सरकारी NBCC को 2023 तक तत्कालीन आम्रपाली समूह द्वारा 38,159 फ्लैटों को बनाने और वितरित करने के लिए कहा था.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में जुटी भीड़ को वोट में बदल पाएगी Congress? | Election Cafe
Topics mentioned in this article