केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीन ‘गौरव यात्राओं' को हरी झंडी दिखाएंगे. बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य में ऐसी दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
कुल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
शाह अहमदाबाद जिले के जंजारका से एक यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह यात्रा सोमनाथ मंदिर कस्बे में संपन्न होगी. इसके बाद अपराह्न में वह नवसारी जिले के उनाई से दो अन्य गौरव यात्राओं का शुभारंभ करेंगे.
उनाई से एक यात्रा राज्य के आदिवासी क्षेत्र से होते हुए अंबाजी मंदिर तक जाएगी, जबकि दूसरी यात्रा खेड़ा जिले के फागवेल मंदिर शहर में पहुंचेगी.
पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे.
भाजपा ने आठ से नौ दिनों की कुल पांच गौरव यात्राओं की योजना बनाई है. अभियान के तहत पार्टी लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी.
सवाल इंडिया का : गुजरात में BJP के 'गौरव यात्रा' पर विपक्षी नेताओं का तंज