केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर मेरे बयान को रखने का प्रयास किया. संसद में संविधान पर चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखा. कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने का प्रयास किया है, ये अत्यंत निंदनीय है और मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं. ये इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब कांग्रेस या भाजपा का शासन रहा, तब-तब संविधान का अनुपालन किस तरह से किया गया, इस पर तथ्यों के साथ अनेक उदाहरण रखे.
अमित शाह ने कहा पूरा वीडियो दिखाइए
बाबा भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक घमासान छिड़ा है. कांग्रेस लगातार बाबा भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर पिछले 24 घंटों से संसद से लेकर सड़क तक बीजेपी और खासकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेर रही है. इसके बाद खुद अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया और साफ किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर कांग्रेस जनता में भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रही हैं. अमित शाह ने कहा कि देश को कांग्रेस के आधे-अधूरे वीडियो की जगह उनके पूरे बयान को देखना चाहिए. तब अपने-आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
अब देखिए अमित शाह के ओरिजनल भाषण का वीडियो
आज अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने आज कहा, "फिर से एक-बार चिर-परीचित अपनी पुरानी नीति पर कांग्रेस आई है और उन्होंने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर आधा ही दिखाकर जनता के सामने रखा और भ्रांति फैलाने का प्रयास किया है. कृप्या मेरा पूरा बयान आप सभी लोग जनता तक पहुंचाइये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मैं उस पार्टी से आता हूं, उस संस्कृति से आता हूं, जो स्वप्न में भी बाबा साहब के विचारों का या बाबा साहब के स्वयं का अपमान नहीं कर सकती. देश के पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को, गरीबों को और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए और लोकतंत्र की नींव को नीचे तक गहरी पहुंचाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है. पूरा देश बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है. कम से कम हम तो ऐसा नहीं कर सकते, जिससे बाबा साहब का अपमान हो पाए और मैं फिर से एक बार कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयासों की घोर निंदा करता हूं. और जो संविधान पर दोनों सदनों में चर्चा हुई कम से कम भारतीय जनता पार्टी की ओर से चर्चा का स्तर पूरा मेंटेन करने का प्रयास किया गया था."
आंबेडकर का अपमान किसने किया, अमित शाह ने कांग्रेस को '15' उदाहरणों से दिया जवाब