आज दो दिनों के लिए बंगाल जा रहे हैं अमित शाह, बीजेपी के सांसदों-विधायकों से कर सकते हैं मुलाकात

शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पार्टी राज्य में अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, जो 2021 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से आंतरिक कलह और दलबदल से त्रस्त है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल यात्रा पर. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार से दो दिवसीय दौरे के तहत पश्चिम बंगाल में रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शाह पहली बार राज्य का दौरा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार शाह इस दौरान पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों सहित बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से मिलेंगे.

उन्होंने बताया कि शाह का पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करने और भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह हिंगलगंज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘तैरती सीमा चौकी' का उद्घाटन करेंगे और हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद शाम को केंद्रीय मंत्री सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के तीन बीघा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां पर बीएसएफ जवानों के साथ संवाद करेंगे. वहीं, कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

गौरतलब है कि शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पार्टी राज्य में अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, जो 2021 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से आंतरिक कलह और दलबदल से त्रस्त है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय भी जाएंगे.

प्रदेश बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''सिलीगुड़ी में अमित शाह महान गोरखा पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे और कूचबिहार के राजबंशी नेता ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे.''

यह भी पढ़ें -

शर्मनाक! झारखंड के सरकारी अस्‍पताल में नवजात के घुटने और अन्‍य अंगों को कुतर गए चूहे

हिंदू बहनों ने ईदगाह को दे दी अपनी 1 करोड़ से अधिक की जमीन, पूरी की पिता की आखिरी इच्छा

Advertisement

Video : क्या फिर बदलेंगे कर्नाटक के सीएम? अमित शाह के दौरे पर बोम्मई को लेकर अटकलें तेज

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत